Summer Getaway: गर्मियों में घूमने के लिए ये जगहें हैं परफेक्ट, इन ऑफबीट हिल स्टेशन पर लें अपनी छुट्टी का मजा
बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अक्सर किसी हिल स्टेशन पर गेटअवे के लिए जाना चाहते हैं। वैसे तो कई हिल स्टेशन हैं जहां आप जा सकते हैं लेकिन हम आपको कुछ ऐसी ऑफबीट जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां आप बिना भीड़ का सामना किए बड़े आराम और मजे से अपनी छुट्टी का आनंद उठा पाएंगे। जानें गर्मियों के लिए कुछ समर गेटअवे डेस्टिनेशन।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Summer Getaway: बढ़ती गर्मी ने हम सभी का हाल बेहाल किया हुआ है। चिलचिलाती धूप और बहता पसीना किसी को भी बदहवास कर सकते हैं। ऐसे में सभी चाहते हैं कि वे गर्मी में किसी ठंडी जगह घूमने जाएं और वहां के सुंदर नजारों में अपनी परेशानियों को भूलकर, कुछ सुकून के पल बिता सकें। इसलिए हम इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे हिल स्टेशन (Hill Station) के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके समर गेटअवे के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकते हैं। ये जगहें थोड़ी ऑफबीट हैं, जिसकी वजह से आपको यह फायदा होगा कि यहां भीड़ कम होगी और आप कम पैसे खर्च करके, एक मजेदार वेकेशन का आनंद ले पाएंगे।
लाचुंग (Lachung)
लाचुंग सिक्किम में स्थित है, जो आपके समर गेटअवे को यादगार बना देगा। यहां जाने के लिए आप पहले सिक्किम की राजधानी गंगटोक जाएं और फिर वहां से लाचुंग के लिए रवाना हों। सीधा लाचुंग जाना थोड़ा थकाने वाला हो सकता है। यहां की सुंदर वादियां और सुहाना मौसम आपका दिल जीत लेंगे और आपका वहां से वापस आने का मन ही नहीं करेगा। यहां आप ट्रेकिंग कर सकते हैं और लाचुंग नदी का सुंदर नजारा एंज्वॉय कर सकते हैं। यहां के लोकल जीवन का मजा लेने के लिए आप होम स्टे का ऑप्शन भी चुन सकते हैं, जो आपके गेटअवे को और मजेदार बना देगा।
नौकुचियाताल (Naukuchiyatal)
उत्तराखण्ड में भीमताल और नैनीताल के बीच स्थित इस जगह पर काफी कम लोग जाते हैं, क्योंकि अक्सर उनका सारा ध्यान नैनीताल जाने पर होता है। इस वजह से, इस जगह पर आपको काफी कम भीड़ का सामना करना पड़ेगा और आप अपनी छुट्टी को मजेदार तरीके से बिता पाएंगे। यहां आप सुंदर पहाड़ी नजारों के साथ-साथ बोटिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप चाहें, तो यहां के सुंदर नजारों को देखते हुए बेफिक्र होकर ब्रेक पर भी जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: गर्मियों में बना सकते हैं अरूणाचल प्रदेश की इन जगहों पर घूमने का प्लान