Palace On Wheels: 25 सितंबर से पटरियों पर दौड़ेगी भारत की रॉयल ट्रेन, शाही अंदाज में मिलेगा देश घूमने का मौका
राजस्थान की शान पैलेस ऑन व्हील्स (Palace On Wheels) 25 सितंबर से एक बार फिर पटरियों पर दौड़ने को तैयार है। 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से किए गए रेनोवेशन के बाद यह शाही ट्रेन यात्रियों को एक लग्जरी टूर देने के लिए पूरी तरह तैयार है। आइए आपको बताते हैं इसके शाही सफर से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे रॉयल ट्रेनों में शुमार पैलेस ऑन व्हील्स 25 सितंबर (Palace On Wheels Train Launch Date) से 18 शहरों के शाही सफर पर निकल रही है। यह ट्रेन जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस रॉयल टूर के लिए 400 से ज्यादा लोग पहले ही बुकिंग करवा चुके हैं और यह संख्या आने वाले दिनों में और ज्यादा बढ़ सकती है। इस साल पैलेस ऑन व्हील्स (Palace On Wheels Luxurious Train) में टूरिस्ट्स को एक यादगार सफर देने के लिहाज से करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। ट्रेन के इंटीरियर को विनियर वुड, मैक्सिकन फैब्रिक और गोल्डन-मिरर वर्क से सजाया गया है, जिससे यह पहले से कहीं ज्यादा खूबसूरत और आलीशान हो गई है। हर डिब्बे को एक अलग रॉयल लुक दिया गया है और हर टूरिस्ट स्पॉट की थीम पर खास सजावट की गई है।
दिल्ली से ताजमहल तक का शाही सफर
इस सीजन में पैलेस ऑन व्हील्स 32 फेरे करेगी। यह ट्रेन दिल्ली से शुरू होकर जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, अजमेर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा के ताजमहल तक जाएगी। यात्रियों को 5-स्टार सुविधाओं के साथ रॉयल फैमिली जैसे कमरों में ठहरने का मौका मिलेगा। हर शहर में घूमने के लिए वोल्वो कोच और गाइड की सुविधा भी उपलब्ध होगी।यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश का ऐसा मंदिर जहां हवा में तैरता है स्तंभ, राज जानने दूर-दूर से आते हैं टूरिस्ट