Move to Jagran APP

शॉर्ट ट्रिप के लिए बेस्ट है देहरादून के आसपास ये 5 खास जगह, वीकेंड पर ट्रिप कर सकते हैं प्लान

बर्फ और हरियाली से भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ कनातल का नजारा मनमोहक होता है।

By Pratima JaiswalEdited By: Updated: Thu, 05 Jul 2018 01:23 PM (IST)
Hero Image
शॉर्ट ट्रिप के लिए बेस्ट है देहरादून के आसपास ये 5 खास जगह, वीकेंड पर ट्रिप कर सकते हैं प्लान
अगर आपको ऑफिस से ज्यादा छुट्टी नहीं मिल पाती, तो आप शॉर्ट ट्रिप प्लान कर सकते हैं या वीकेंड में फैमिली के साथ भी ऐसी जगहों पर जा सकते हैं जहां ज्यादा समय न लगे।  आइए, आज हम आपको सैर कराते हैं देहरादून की खास जगहों पर।  

सहस्त्रधारा

 

सहस्त्रधारा, देहरादून से आगे पहाड़ों में घने जंगलों के बीच स्थित है।  यहां बलदी नदी और गुफ़ाएं काफ़ी मशहूर हैं।  यहां औषधीय गुणों वाला झरना भी बहता है। यहां आप ट्रैकिंग, नेचर वॉक, जंगल सफारी कर सकते हैं।  देहरादून से 16 किलोमीटर है।  आप यहां 48 मिनट में पहुंच सकते हैं।  

राजाजी नेशनल पार्क 

भारत के प्रमुख वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी  में गिने जाने वाले इस पार्क में जानवरों और पक्षियों की सैकड़ों प्रजातियां हैं।  पर्यटकों के लिये पार्क 15 नवम्बर से 15 जून के बीच खुला रहता है।  एशियाई हाथी, चीता, भालू, कोबरा, जंगली सुअर, सांभर, भारतीय खरगोश, जंगली बिल्ली और कक्कड़ जैसे जानवर इस पार्क में पाये जाते हैं।  पर्यटक अपने 34 किमी लम्बे जंगल सफ़ारी के दौरान पहाड़ियों की सुन्दरता, घाटियों और नदियों के ख़ूबसूरत दृश्यों का आनन्द ले सकते हैं।  देहरादून से दूरी 60 किलोमीटर है।  जहां पहुंचने में 2 घंटे का वक्त लगेगा।  

कनातल

बर्फ और हरियाली से भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ कनातल का नजारा मनमोहक होता है। वैसे तो यहां साल भर घूमा जा सकता है, लेकिन सबसे सही समय मई से जुलाई तक का है।  आप यहां कैम्पिंग, हाइकिंग, नेचर वॉक जंगल सफारी, रॉक क्लाइंबिंग कर सकते हैं।  कोड़िया जंगल, चंबा, पंत रिसर्च इंस्टीट्यूट यहां के मशहूर पर्यटन स्थल है। देहरादून से 76 किलोमीटर की दूरी 3 घंटे में पूरी की जा सकती है।  

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क 

शिकारी से कंजर्वेशनिस्ट बने जिम कॉर्बेट के नाम पर बना यह पार्क वाइल्ड लाइफ डायवर्सिटी के लिए फेमस है। प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत यहीं से हुई थी। वाइल्ड लाइफ में आपका इंट्रेस्ट है तो शॉर्ट ट्रिप पर यहां जा सकते हैं। ये जगह देहरादून से 170 किलोमीटर दूर है। यहां आप 5 घंटे में पहुंच सकते हैं।  

मसूरी 

क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से मशहूर यह हिल स्टेशन आज भी कपल्स का फेवरिट हनीमून डेस्टिनेशन है। सिर्फ कपल्स ही नहीं लोग फैमिली को लेकर भी यहां आना पसंद करते हैं। यहां कैम्पटी फॉल, गन लेक और मसूरी लेक जैसी खूबसूरत जगह घूमने लायक हैं। देहरादून से दूरी 34 किलोमीटर है।  आप 1 घंटे में यहां पहुंच सकते हैं।