गर्मियां हैं Kashmir घूमने का बेस्ट सीजन, यहां आकर इन खूबसूरत जगहों को देखने का मौका न करें मिस
गर्मियों में घूमने के लिए ढूंढ़ रहे हैं कोई ठंडी और खूबसूरत जगह तो कश्मीर है बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन क्योंकि गर्मियों के दौरान कश्मीर की खूबसूरती अपने चरम पर होती है। यहां आकर आप नेचुरल ब्यूटी देखने के साथ कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज को भी कर सकते हैं एन्जॉय। गुलमर्ग पहलगाम बेताब वैली जैसी जगहों को घूमना बिल्कुल मिस न करें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की सुंदरता को शब्दों में बयां कर पाना मुमकिन नहीं। इसे निहारने के लिए आपको यहां एक बार जरूर आना चाहिए। यह राज्य अपने नेचुरल ब्यूटी से लोगों को आकर्षित करता है। दूसरा यहां का खानपान भी कमाल का है। एडवेंचर के शौकीन हैं, तो यहां उसके भी ढेरों ऑप्शन्स हैं। कश्मीर में चारों ओर खूबसूरत नजारों की भरमार है। गर्मियां यहां घूमने का बेस्ट सीजन माना जाता है, तो यहां आकर किन जगहों की सैर आपको बिल्कुल मिस नहीं करनी चाहिए, जान लें इसके बारे में।
गुलमर्ग
सर्दियों में गुलमर्ग आकर बर्फ पर कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं। समर सीजन में गुलमर्ग की हरियाली मन मोह लेती है। दूर-दूर तक फैले चरागाह दिल छू लेते हैं। यहीं बीचों-बीच महारानी मंदिर स्थित है। इसी मंदिर के आसपास 'जय-जय शिव शंकर' गाने की शूटिंग हुई थी। गुलमर्ग में विश्व प्रसिद्ध गंडोला (केबल कार) राइड भी ले सकते हैं।
श्रीनगर
श्रीनगर आएं और डल झील में शिकारा नहीं किया, तो यहां की यात्रा अधूरी है। शिकारा करने के दौरान यहां आप कई तरह के सामानों की खरीददारी कर सकते हैं। खूबसूरत श्रीनगर में ऐतिहासिक लाल चौक के कई सारे बाग और दूसरी जगहें भी हैं देखने लायक।पहलगाम
'वैली ऑफ शेफर्ड' के नाम से मशहूर पहलगाम, श्रीनगर से सिर्फ 54 किलोमीटर ही दूर है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच स्थित इसे बेहद खूबसूरत वैली की ओर जाते हुए रास्ते में पड़ने वाले पम्पोर इलाके में केसर के खेत और सेब के बगीचे का दीदार कर सकते हैं। यहां से आप बढ़िया क्वॉलिटी का केसर खरीद सकते हैं।
आरू वैली
पहलगाम से 12 किमी दूर स्थित यह स्थल पिक्चर परफेक्ट दृश्य प्रस्तुत करता है। सर्दियों में यहां स्कीइंग और हेली स्कीइंग का मजा लिया जा सकता है।अशमुकाम दरगाह
पहलगाम के करीब पहाड़ों पर स्थित यह वही दरगाह है, जहां बजरंगी भाईजान फिल्म की लोकप्रिय कव्वाली 'भर दो झोली मेरी' की शूटिंग हुई थी।ये भी पढ़ेंः- सांकू आकर देखें लद्दाख का अलग ही नजारा, माइंड को रिफ्रेश कर देगी ये जगह