Move to Jagran APP

Weekend Trip: ऋषिकेश के आसपास बसी इन जगहों का इस बार बनाएं प्लान, कम पैसों में भी कर पाएंगे फुल टू मस्ती

दिल्ली के आसपास घूमने के लिए किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं जिसके लिए एक्स्ट्रा छुट्टी भी न लेनी पड़े और जो कम बजट में भी निपट जाए तो इसमें आप ऋषिकेश को शामिल कर सकते हैं। ऋषिकेश के आसपास ऐसी कई सारी जगहें हैं जो खूबसूरत तो हैं ही साथ ही एडवेंचर की भी कोई कमी नहीं।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Sun, 12 May 2024 02:42 PM (IST)
Hero Image
Weekend Trip: ऋषिकेश के आसपास घूमने वाली शानदार जगहें
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Weekend Trip: दिल्ली के आसपास एंडवेंचर से भरी जगहों की बात हो, तो ऋषिकेश टॉप पर है। जहां बंजी-जंपिंग से लेकर रिवर रॉफ्टिंग जैसी कई एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं। ऋषिकेश, दिल्ली से कुछ ही घंटे दूर है। इस वजह से दो दिन की छुट्टी हो या लॉन्ग वीकेंड। दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ में बसे लोगों का हुजूम यहां पहुंचता है। जिस वजह से खचाखच भीड़ हो जाती है और घूमने का मजा ही नहीं आता। अगर आप दो दिन की छुट्टी को शांति से बिताना चाहते हैें और बहुत ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करना चाहते, तो ऋषिकेश के आसपास बसी इन जगहों के बारे में भी सोच सकते है।

डोडीताल

उत्‍तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित डोडीताल हरे-भरे पहाड़ों से घिरा हुआ एक खूबसूरत ताल है, जो काफी हद तक आपको नैनीताल वाली फीलिंग देगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यहां भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इस वजह से इसे गणेशताल भी कहते हैं। डोडीताल ट्रेकिंग के शौकीनों के बीच खासतौर से फेमस है। 

ये भी पढेंः- May की चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए निकल जाएं भारत में बसी इन खूबसूरत जगहों की सैर पर

लंढौर

लंढौर उत्तराखंड की बेहद शानदार जगह है। देवदार और चीड़ के घने जंगलों के बीच बसी इस जगह पहुंचकर आपको अलग ही शांति का एहसास होगा। यहां आप फैमिली के साथ आएं या दोस्तों या फिर पार्टनर के साथ। सफर यादगार रहेगा इसकी तो गारंटी है। गर्मियों के दौरान तो यहां का मौसम बेहद सुहावना होता है। लंढौर में कई सारी घूमने वाली जगहें भी हैं। मतलब दो दिन की छुट्टियां बिताने के लिए ये परफेक्ट डेस्टिनेशन है। 

कानातल

मसूरी, नैनीताल, मुक्तेश्वर, अल्मोड़ा ये सारे उत्तराखंड के पॉपुलर ट्रैवल डेस्टिनेशन्स हैं, लेकिन पॉपुलैरिटी के चलते ही यहां बहुत भीड़ भी रहती है, लेकिन इनके अलावा भी एक और हिल स्टेशन है, जो खूबसूरती में किसी भी मामले में इन जगहों से कम नहीं, ये है कानातल। ऋषिकेश की भीड़ से दूर किसी शांत जगह जाकर वीकेंड बिताने की सोच रहे हैं, तो कानातल का रूख कर सकते हैं। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरे-भरे जंगल और बड़े-बड़े देवदार के पेड़ इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

ये भी पढ़ेंः- Offbeat Destination: हिल स्टेशन से आईलैंड तक, असम में है घुमक्कड़ी का हर एक ऑप्शन मौजूद

Pic credit- freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram