Move to Jagran APP

सर्दियों में हिमाचल की इन जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान, नजारा देखकर दूर हो जाएगा सारा स्ट्रेस

सर्दियों में हिमाचल प्रदेश का जादू बर्फ से ढकी वादियों ठंडी हवाओं और शांत माहौल के साथ और बढ़ जाता है। इसलिए इस सर्दी हिमाचल की कुछ खूबसूरत जगहों पर घूमने का आनंद ले सकते हैं और वहां के सुंदर नजारों को देखते हुए अपनी छुट्टी का आनंद ले सकते हैं। हिमाचल की ये जगहें सर्दियों में घूमने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।

By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Tue, 19 Nov 2024 08:31 AM (IST)
Hero Image
सर्दियों में ले हिमाचल की इन जगहों का आनंद (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Winter Travel Destinations: सर्दियों में हिमाचल प्रदेश का आकर्षण बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़ों, ठंडी हवाओं और वहां के शांत वातावरण में है, जो देश ही नहीं, बल्कि विदेशी सैलानियों को भी अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इसमें डलहौजी से लेकर मनाली जैसे कई अनेक पर्यटन स्थल ऐसे हैं, जो सर्दियों में पर्यटकों को एक विशेष प्रकार का अनुभव प्रदान करते हैं।अगर आप भी इस सर्दी हिमाचल में घूमने का मन बना रहे हैं, तो यहां कुछ ऐसी जगहों की जानकारी दी गई है, जो आपके सफर को जरूर यादगार बना सकती हैं। आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में।

डलहौजी

ब्रिटिश काली की वास्तुकला और शांत माहौल के साथ डलहौजी सर्दियों में बर्फ के कारण और भी मनमोहक लगता है।यहां के डैनकुंड शिखर, सेंट जॉन चर्च, गंजी पहाड़ी, खज्जियार, काला टॉप, चमेरा झील और रॉक गार्डन सर्दियों में शानदार दिखते हैं।

यह भी पढ़ें: सिर्फ जापान या कोरिया ही नहीं, भारत की इन जगहों पर भी ले सकते हैं Cherry Blossoms का आनंद

पराशर झील

मंडी जिले की इस झील में तैरता हुआ मंदिर और बर्फ से ढके पहाड़ों का दृश्य सर्दियों में लुभावना होता है। यहां की कैंपिंग रातों को और भी रोमांचक बनाती है।

पब्बर घाटी

शिमला से दूर स्थित यह घाटी ट्रेकिंग और स्कीइंग के शौकीनों के लिए परफेक्ट है। यहां के सेब के बाग, घने देवदार के जंगल और बर्फीले पहाड़ सर्दियों में सुंदरता को बढ़ाते हैं।

शिमला

शिमला की माल रोड और लक्कड़ बाजार में वॉक करें और जाखू मंदिर की पहाड़ी से शहर का नजारा लें। यहां का आइस स्केटिंग रिंक भी सर्दियों में बेहद आकर्षक होता है।

स्पीति घाटी

ठंड और बर्फ से घिरी स्पीति घाटी एडवेंचर लवर्स के लिए एक जन्नत है। यहां की बर्फ से ढकी सड़कें और जमी हुई नदियां बहुत ही मनोरम लगती हैं और सर्दियों में अनोखा अनुभव देती हैं।

जिभी

बर्फ से ढंका जिभी झरना अपने आप में एक खास आकर्षण है इसके साथ ही जिभी का शांत वातावरण, पाइन के पेड़ और बर्फ से ढके कॉटेज सर्दियों में एक खूबसूरत अनुभव कराते हैं। यहां के झरने और लकड़ी के घर इसे और भी खास बनाते हैं।

मशोबरा

शिमला के पास स्थित मशोबरा में सर्दियों में ट्रेकिंग का आनंद लें और सेब के बागों और बर्फीले रास्तों का मजा लें।

कल्प

किन्नौर का यह छोटा-सा शहर, किन्नर कैलाश के शानदार नजारे और प्राचीन मंदिरों के लिए जाना जाता है। बर्फीले पहाड़ों के बीच स्थित कल्प सर्दियों में बेहद शांत और आकर्षक लगता है।

यह भी पढ़ें: Manali के आसपास छिपी 4 ऑफबीट डेस्टिनेशन, जहां प्रकृति के साथ सुकून भरे पल बिता सकते हैं आप