सर्दियों में हिमाचल की इन जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान, नजारा देखकर दूर हो जाएगा सारा स्ट्रेस
सर्दियों में हिमाचल प्रदेश का जादू बर्फ से ढकी वादियों ठंडी हवाओं और शांत माहौल के साथ और बढ़ जाता है। इसलिए इस सर्दी हिमाचल की कुछ खूबसूरत जगहों पर घूमने का आनंद ले सकते हैं और वहां के सुंदर नजारों को देखते हुए अपनी छुट्टी का आनंद ले सकते हैं। हिमाचल की ये जगहें सर्दियों में घूमने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Winter Travel Destinations: सर्दियों में हिमाचल प्रदेश का आकर्षण बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़ों, ठंडी हवाओं और वहां के शांत वातावरण में है, जो देश ही नहीं, बल्कि विदेशी सैलानियों को भी अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इसमें डलहौजी से लेकर मनाली जैसे कई अनेक पर्यटन स्थल ऐसे हैं, जो सर्दियों में पर्यटकों को एक विशेष प्रकार का अनुभव प्रदान करते हैं।अगर आप भी इस सर्दी हिमाचल में घूमने का मन बना रहे हैं, तो यहां कुछ ऐसी जगहों की जानकारी दी गई है, जो आपके सफर को जरूर यादगार बना सकती हैं। आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में।
डलहौजी
ब्रिटिश काली की वास्तुकला और शांत माहौल के साथ डलहौजी सर्दियों में बर्फ के कारण और भी मनमोहक लगता है।यहां के डैनकुंड शिखर, सेंट जॉन चर्च, गंजी पहाड़ी, खज्जियार, काला टॉप, चमेरा झील और रॉक गार्डन सर्दियों में शानदार दिखते हैं।यह भी पढ़ें: सिर्फ जापान या कोरिया ही नहीं, भारत की इन जगहों पर भी ले सकते हैं Cherry Blossoms का आनंद
पराशर झील
मंडी जिले की इस झील में तैरता हुआ मंदिर और बर्फ से ढके पहाड़ों का दृश्य सर्दियों में लुभावना होता है। यहां की कैंपिंग रातों को और भी रोमांचक बनाती है।
पब्बर घाटी
शिमला से दूर स्थित यह घाटी ट्रेकिंग और स्कीइंग के शौकीनों के लिए परफेक्ट है। यहां के सेब के बाग, घने देवदार के जंगल और बर्फीले पहाड़ सर्दियों में सुंदरता को बढ़ाते हैं।शिमला
शिमला की माल रोड और लक्कड़ बाजार में वॉक करें और जाखू मंदिर की पहाड़ी से शहर का नजारा लें। यहां का आइस स्केटिंग रिंक भी सर्दियों में बेहद आकर्षक होता है।