Pongal 2023: तमिलनाडु के इन शहरों में देखने को मिलती है पोंगल के दौरान अलग ही धूम, यहां बनाएं घूमने का प्लान
Pongal 2023 अगर आप जनवरी की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो तमिलनाडु है एक अच्छा ऑप्शन। जहां अभी जाने पर मौसम तो आरामयदायक होगा ही साथ ही पोंगल की अलग ही धूम भी देखने को मिलेगी।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Thu, 12 Jan 2023 12:59 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Pongal 2023: जहां उत्तर भारत इस वक्त ठंड से कांप रहा है वहीं दक्षिण भारत का मौसम जनवरी में भी सुहावना है। तो अगर आप इस माह पड़ने वाले मकर संक्रांति, पोंगल या गणतंत्र दिवस की छुट्टी पर कहीं सुकून वाली जगह जाने का प्लान कर रहे हैं, तो तमिलनाडु बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। मौसम के साथ ही तमिलनाडु में इस समय पोंगल की भी रौनक देखने को मिलेगी। जो तमिलनाडु में मनाए जाने वाले खास फेस्टिवल्स में से एक है। जो पूरे 4 दिनों तक मनाया जाता है और हर एक दिन का अपना महत्व होता है। इस साल यह 15 जनवरी से 18 जनवरी तक मनाया जाएगा।
प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर तमिलनाडु धार्मिक पर्यटन के तौर पर भी काफी मशहूर है। तमिलनाडु की एक और चीज़ जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है वो हैं यहां के समुद्र तट, जो बेहद साफ-सुथरे और खूबसूरत है। तो तमिलनाडु में कौन सी जगहें हैं सबसे खूबसूरत, जान लें यहां।
महाबलीपुरम
मामल्लपुरम के नाम से मशहूर महाबलीपुरम, सदियों से अपनी पुरानी सांस्कृतिक विरासत के लिए मशहूर है। यह जगह इतनी खूबसूरत है कि इसे यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट लिस्ट में शामिल किया गया है। यह शहर छोटा है तो यहां घूमने के लिए एक से दो दिन काफी हैं।कोडाईकनाल
कोडाइकनाल समुद्र तल से 2231 मीटर की ऊंचाई पर बसा बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। जिसे "हिल स्टेशन्स की राजकुमारी" के रूप में भी जाना जाता है। यहां के शानदार पार्क, झीलें, वाटरफॉल्स, जंगल, और जीव-जंतु आपके ट्रिप को बना देंगे यादगार।
कोयंबटूर
अपनी संस्कृति, इतिहास और मंदिरों के लिए मशहूर कोयंबटूर भी तमिलनाडु की ऐसी जगह है जिसे घूमने का मौका आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। इसे "भारत का मैनचेस्टर" कहा जाता है। तमिलनाडु के इस दूसरे सबसे बड़े शहर में देखने के लिए काफी कुछ है।मदुरई
मदुरई, तमिलनाडु का तीसरा सबसे बड़ा शहर है और इसे यहां के सबसे पुराने शहरों में गिना जाता है। मंदिरों के इस शहर में आप अपनी धार्मिक यात्रा को यादगार बना सकते हैं।Pic credit- freepik