Move to Jagran APP

Summer Vacation Tips: गर्मियों में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो अपने बैकपैक में रखना न भूलें ये चीजें

गर्मियों का मौसम यानी छुट्टियों का सीजन। लोग अकसर मई-जून के महीने के समर वेकेशन की प्लानिंग करते हैं। अपनी बिजी लाइफ से थोड़ा सा ब्रेक लेकर धूप और गर्मी से दूर लोग अकसर सुकून की तलाश में वेकेशन पर जाते हैं। ऐसे में लोग जाने-रहने की तो सारी व्यवस्था कर लेते हैं लेकिन साथ ले जाने वाली चीजों को भूल जाते हैं। ऐसे में ये खबर आपके काम आएगी।

By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Fri, 17 May 2024 06:43 PM (IST)
Hero Image
समर वेकेशन की तैयारी के लिए फॉलो करें ये टिप्स (Picture Credit- Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं और इसी के साथ समर वेकेशन में घूमने का समय भी आ चुका है। मई-जून का समय अकसर घूमने का होता है और लोग पहले से ही इस दौरान कहीं जाने की प्लानिंग कर लेते हैं। अपने सफर को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग पहले से सीट बुकिंग और होटल बुकिंग कर लेते हैं। हालांकि, इन सभी तैयारियों के बीच लोग अकसर सही पैकिंग करना भूल जाते हैं।

अगर आप भी आने वाले दिनों में कहीं वेकेशन के लिए जाने वाले हैं, तो इसके लिए तैयारी अभी शुरू कर दें, जिससे घूमने निकलते समय हड़बड़ी का सामना न करना पड़े। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे गर्मियों में वेकेशन पर जाते समय अपने बैग में कौन से सामान रखना जरूरी है-

यह भी पढ़ें-  Short Trip के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है चंबा, बिना ज्यादा पैसे खर्च किए कर सकते हैं फुल एन्जॉय

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

टिकट, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड और ट्रैवल के दौरान लगने वाले सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी बना कर एक लिफाफा अलग रख लें। यह सफर के दौरान काम आ सकते हैं।

फेस वाइप्स

गर्मियों में सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है फेस वाइप्स की। इसलिए अपने साथ वेट फेस वाइप्स रखें। पसीना पोंछना हो, मेकअप साफ करना हो, खाने के बाद हाथ साफ करना हो या फिर फेस फ्रेश करना हो, तो ये छोटी सी चीज बहुत काम आती है। ट्रेवलिंग के दौरान हर जगह पानी उपलब्ध नहीं हो सकता है, ऐसे में वेट वाइप्स मल्टी पर्पज चीजों के लिए इस्तेमाल में लाई जा सकती है।

सनस्क्रीन

अगर आप चाहते हैं कि ट्रेवलिंग आपके लिए यादगार लम्हें लेकर आए न कि बहुत सारी टैनिंग, तो सनस्क्रीन रखना न भूलें। हर दो से तीन घंटे में इसे लगाते रहें, जिससे यूवी किरणें आपकी स्किन को नुकसान न पहुंचा सके।

ऑर्गनाइजर

एक ऑर्गनाइजर रखें, जिसमें बेसिक जरूरत की सभी चीजें एक जगह ऑर्गेनाइज कर के रखें। टूथब्रश, पेस्ट, पेपर सोप, फेसवॉश, फेसक्रीम, लिप बाम, टिश्यू पेपर, मेकअप किट जैसी चीजें एक ऑर्गनाइजर में सेट कर के रखने से एक छोटी चीज निकालने के लिए पूरा बैग खाली नहीं करना पड़ेगा।

सनग्लासेस

बिना धूप के चश्मे लिए समर वेकेशन बेकार है। एक ऐसा धूप का चश्मा लें, जो आपकी पूरी आंखों को कवर करे। इन्हें अपने हैंडबैग में ही रखें। साथ ही पॉकेट फ्रेंडली पोर्टेबल परफ्यूम रखना न भूलें।

हैट और छाते

अपने साथ घूमने के लिए जाते समय हैट और छाते जरूर रखें। आजकल पर्स साइज के छोटे-छाते मार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें-  एडवेंचर के हैं शौकीन, तो मई-जून में एक्सप्लोर करने के लिए बेस्ट हैं हिमाचल प्रदेश के Offbeat Treks