Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Travel Essentials: कपड़ों के साथ बैग में जरूर पैक रख लें ये चीजें, सफर हो जाएगा आसान

Travel Essentials आज के समय में कई ऐसी एक्सेसरीज उपलब्ध हैं जिससे आपकी यात्रा काफी सुगम बन सकती है और आप इसे पूरी तरह से एंजॉय कर सकते हैं। यह गैजेट्स आपके सफर को व्यवस्थित रखने के साथ ही तनाव कम करने में भी मदद करते हैं। जानें

By Ritu ShawEdited By: Ritu ShawUpdated: Tue, 21 Feb 2023 09:51 AM (IST)
Hero Image
Travel Essentials: कपड़ों के साथ बैग में जरूर पैक रख लें ये चीजें, सफर हो जाएगा आसान

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Travel Essentials: ट्रैवेल करने से केवल नई जगह ही देखने को नहीं मिलती बल्कि नया अनुभव, नया सबक और नई सीख के साथ नई नई परिस्थिती में जीने का मौका भी मिलता है। कई लोगों को यात्रा रोमांचक और समृद्ध अनुभव हो सकता है, लेकिन कई बार थोड़ी सी लापरवाही के चलते यह तनावपूर्ण और अप्रत्याशित भी हो सकता है। लेकिन आज के समय में कई ऐसी एक्सेसरीज उपलब्ध हैं जिससे आपकी यात्रा काफी सुगम बन सकती है और आप इसे पूरी तरह से एंजॉय कर सकते हैं। यह गैजेट्स आपके सफर को व्यवस्थित रखने के साथ ही तनाव को कम करने में भी सहायता कर सकते हैं। चलिए जानते हैं उन एक्सेसरीज के बारे मे जिसे आपको ट्रैवेल करने के दौरान अपने बैग पैक में जरूर शामिल करना चाहिए-

यात्रा के दौरान जरूरी सामग्री-

ट्रैवल पिलो- ट्रैवल पिलो सबसे काम की चीज होती है क्योंकि यह लंबी फ्लाइट या फिर कार राइड के दौरान नींद पूरी करने के लिए आपकी गर्दन और सिर को आराम और सहारा देता है।

वाटरप्रूफ बैकपैक- वाटरप्रूफ बैकपैक बाहरी गतिविधियों या समुद्र तट यात्राओं के लिए एकदम सही है, क्योंकि यह आपके सामान को सूखा और सुरक्षित रखता है।

ट्रैवेल साइज टॉइलेट्री- सफर के दौरान अपनी जरूरत की चीजों को छोटे आकार के पैक्स में कैरी करें, जैसे जैसे शैम्पू, कंडीशनर और टूथपेस्ट या फिर मॉइश्चराइजर। इससे आपके बैग में जगह की बचते तो होगी ही साथ ही वो हल्के भी होंगे।

जीपीएस ट्रैकर- एक जीपीएस ट्रैकर सोलो ट्रैवेलप के लिए बेहद उपयोगी है, जो अपने स्थान का ट्रैक रखना चाहते हैं। इससे वो दूसरों के साथ अपनी लोकेशन साझा कर सुरक्षित रह सकते हैं।

पोर्टेबल चार्जर- यात्रा के दौरान आपके डिवाइस को चार्ज रखने के लिए एक पोर्टेबल चार्जर एक आवश्यक यात्रा एक्सेसरी है। इससे सुरक्षा सुनिश्चित होने के साथ ही खूबसूरत नजारो को कैप्चर करने में भी कोई बाधा नहीं आएगी।

हेडफ़ोन- यात्रा के दौरान गाने सुनना सबसे सुखद अनुभवों में से एक होता है। इससे आप आस-पास के शोर से खुद को अलग रख सकते हैं।

वॉटरप्रूफ फोन केस- वाटरप्रूफ फोन केस बीच ट्रिप या फिर अंडरवॉटर एक्टिविटीज के लिए एक बेहतरीन एक्सेसरी है, क्योंकि यह आपके फोन को सूखा और सुरक्षित रखता है।