Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Travel Tips: सफर के दौरान नहीं चाहते सेहत करे ‘सफर’, तो फॉलो करें ये टिप्स

सफर पर जाना हमेशा बेहद रोमांचक होता है लेकिन इस दौरान हमारे खान-पान में हो रही लापरवाही हमारी सेहत और ट्रिप दोनों को बिगाड़ सकती है। इसलिए कोशिश करें कि आप ट्रैवल करते समय भी खाने से जुड़ी कुछ हेल्दी आदतों को फॉलो करें। जानें कैसे सफर करते समय भी आप हेल्दी इटिंग हैबिट को फॉलो कर अपनी सेहत का ख्याल रख सकते हैं।

By Swati SharmaEdited By: Swati SharmaUpdated: Mon, 08 Jan 2024 07:22 AM (IST)
Hero Image
ट्रिप के दौरान इन डाइट टिप्स से रखें खुद को हेल्दी

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Travel Tips: ट्रैवल करना काफी थ्रिलिंग एक्सपीरिएंस होता है, जिस दौरान आपको काफी कुछ नया एक्सप्लोर करने का मौका मिल सकता है। सफर करते समय हम अपनी परेशानियों को भूलकर, सिर्फ एंजॉय करना चाहते हैं, जो कि काफी हद सही भी है। बहरहाल आपको ट्रैवल करते समय भी अपनी सेहत की चिंता करना नहीं छोड़ना चाहिए। दरअसल, हम कई बार मौज-मस्ती में इतना खो जाते हैं कि अपनी सेहत पर ध्यान ही नहीं देते और इसमें सबसे बड़ा फैक्टर है, अनहेल्दी खाना। हम ट्रिप के दौरान, अक्सर अपनी डाइट पर ध्यान नहीं देते, जिसकी वजह से हमारे पैसे और सेहत दोनों का नुकसान होता है। इसलिए कोशिश करें कि सफर करते समय भी आप कुछ हेल्दी इटिंग हैबिट्स को फॉलो करें। आइए जानते हैं कि सफर करते समय कैसे आप हेल्दी इटिंग की आदत को फॉलो कर सकते हैं।

पानी की बोतल साथ रखें

सफर के दौरान कई बार हमारे बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है। शरीर में पानी की कमी की वजह से कई परेशानियां हो सकती हैं, जो आपके ट्रिप के मजे को किरकिरा कर सकती है। इसकी वजह हो सकती है काफी लंबे समय तक पानी न पीना, अधिक पसीना आना आदि। इसलिए अपने साथ पानी की एक बोतल हमेशा रखें, ताकि आप खुद को हाइड्रेटेड रख सकें।

यह भी पढ़ें: अगर आप भी पहली बार कर रहे हैं सोलो ट्रिप, तो इन गलतियों से करें बचाव

शुगरी ड्रिंक्स कम से कम पीएं

हम समझ सकते हैं कि आप अपने ट्रिप पर कई बार शुगरी और कार्बोनेटेड ड्रिंक्स पीने से खुद को रोक नहीं पाते हैं और इसका सारा दोष उन ड्रिंक्स के टेस्टी स्वाद पर जाता है। लेकिन इनकी वजह से आपके शरीर में कई परेशानियां हो सकती हैं, जैसे ब्लड शुगर बढ़ना। इसलिए कोशिश करें कि आप ऐसे ड्रिंक्स या तो न पीएं या बहुत कम मात्रा में पीएं। इसके बदले आप नारियल पानी, नींबू पानी, फ्रूट जूस आदि पी सकते हैं।

हेल्दी स्नैक्स साथ रखें

सफर करते समय थकावट की वजह से हो सकता है कि आपको अधिक भूख लगे। इस कारण से आप बाहर से कुछ जंक फूड खा लेते हैं, लेकिन इसके बदले आप अपने साथ कुछ हेल्दी स्नैक्स कैरी कर सकते हैं, जिससे आपकी भूख भी शांत हो जाए और हेल्थ को कोई नुकसान भी न पहुंचे। इसके लिए आप अपने साथ नट्स, सीड्स, डार्क चॉक्लेट या कोई फ्रूट रख सकते हैं।

ब्रेकफास्ट करना न भूलें

सफर के दौरान अक्सर हम पूरा दिन मस्ती करके थक जाते हैं और सुबह देर तक सोने की वजह से ब्रेकफास्ट स्किप कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना आपकी सेहत के लिए काफी हानिकारक हो सकता है। ब्रेकफास्ट न करने की वजह से आपका ब्लड प्रेशर डाउन होना, एसिडिटी, मितली, अधिक थकावट होना जैसी समस्याएं हो सकती हैं, जो आपके ट्रिप को बरबाद कर सकती हैं। इसलिए ब्रेकफास्ट करना न भूलें।

हर्बल टी पीएं

सफर के दौरान, हमारे पाचन और इम्यून सिस्टम पर काफी प्रभाव पड़ता है, इसलिए हर्बल टी काफी मददगार हो सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि आप अपने सफर के दौरान कुछ हर्बल टी के पैकेट्स अपने साथ रखें, ताकि आप अपनी बॉडी को डिटॉक्सिफाई कर पाएं।

यह भी पढ़ें: प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर है भारत का यह द्वीप, खुद पीएम मोदी भी हैं इसके कायल

Picture Courtesy: Freepik