Move to Jagran APP

Delhi Metro में सफर हो जाएगा और भी आसान, जल्द लॉन्च होने जा रहा है Virtual Smart Card

दिल्ली मेट्रो सफर का सबसे आसान और सुविधाजनक ऑप्शन है। जिसके जरिए लंबी दूरी भी आसानी से कट जाती है। अगर आप भी दिल्ली मेट्रो के रोजाना के साथी हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। जल्द ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) वर्चुअल स्मार्ट कार्ड जारी करने वाला है जिसके जरिए आप एक क्यूआर कोड से कई यात्राएं कर सकेंगे।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Mon, 12 Aug 2024 02:15 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली मेट्रो जल्द जारी करेगा वर्चुअल स्मार्ट कार्ड (Pic credit- freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रैफिक जाम से बचने के लिए अगर आप भी दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से यात्रा करते हैं, तो जल्द ही आपकी ये यात्रा और ज्यादा सुविधाजनक होने वाली है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) जल्द ही एक नया डिजिटल फीचर लॉन्च करने वाला है, जो है वर्चुअल स्मार्ट कार्ड। इस फीचर के आ जाने के बाद आपको मेट्रो कार्ड को फिजिकली कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

क्या है वर्चुअल स्मार्ट कार्ड सिस्टम?

ये मौजूदा टिकट प्रोसेस का स्मार्ट वर्जन या अपग्रेडेड वर्जन होगा। अभी फिलहाल यात्री अपने फिजिकली स्मार्ट कार्ड के जरिए मेट्रो से कहीं भी ट्रैवल करते हैं या फिर मोमेंटम 2.0 ऐप मौजूद क्यूआर कोड का इस्तेमाल करते हैं। ये क्यूआर कोड सिर्फ एक ही यात्रा के लिए वैलिड होता है। अगर आप दिन में दो बार मेट्रो से सफर करते हैं, तो हर बार आपका नया क्यूआर कोड लेना होता है, लेकिन वर्चुअल स्मार्ट कार्ड आ जाने के बाद आप एक ही क्यूआर कोड से कई यात्राएं कर सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः- Digital Detoxification के लिए भारत की शानदार जगहें

वर्चुअल स्मार्ट कार्ड कैसे काम करेंगे?

इससे यात्रियों को कई तरह के फायदे मिलेंगे।

  • यात्रियों को फिजिली कार्ड या पैसे कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • वर्चुअल कार्ड को ऐप के जरिए कभी भी कहीं से भी रिचार्ज किया जा सकता है। वेडिंग मशीनों और कस्टमर काउंटर पर खड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 
  • मोबाइल फोन खो जाने की स्थिति में कार्ड का बैलेंस सुरक्षित रहेगा।
  • किसी दूसरे या नए डिवाइस से अपने अकाउंट में लॉग इन करके बैलेंस चेक किया जा सकता है।

कैसे काम करेगा यह वर्चुअल कार्ड?

  • दिल्ली मेट्रो वर्चुअल स्मार्ट कार्ड बिल्कुल आपके फिजिकल स्मार्ट कार्ड की ही तरह काम करेगा।
  • इसे आप अपने स्मार्टफोन पर स्टोर कप पाएंगे।
  • यात्री DMRC मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके अपने क्यूआर वॉलेट (QR Wallet) को टॉपअप कर सकते हैं और सफर के लिए क्यूआर कोड जनरेट करने के लिए मौजूद वैल्यू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः- सिर्फ बजट ही नहीं, फैमिली के साथ रोड ट्रिप के दौरान कंफर्ट और सेफ्टी का भी रखें पूरा ध्यान

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram