Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बुर्ज खलीफा देखने के लिए जेब ज्यादा करनी पड़ेगी खाली, इस वजह से महंगा हो गया दुबई

अतिरिक्त वैट टैक्स लगने से आपकी जेब पर 6 से 8 फीसदी का ज्यादा बोझ पड़ेगा यानि अगर अभी आप एक लाख रुपए खर्च करते हैं तो आपको अब 8000 रुपए अधिक खर्च करने पड़ेंगे.

By Pratima JaiswalEdited By: Updated: Thu, 28 Dec 2017 01:23 PM (IST)
Hero Image
बुर्ज खलीफा देखने के लिए जेब ज्यादा करनी पड़ेगी खाली, इस वजह से महंगा हो गया दुबई

अगर आप भी दुबई घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको बुर्ज खलीफा देखने के लिए जेब थोड़ी ज्यादा खाली करनी पड़ सकती है. दरअसल, नए साल से पूरे यूएई में महंगा हो जाएगा. यूएई में तेल की कमी से वहां की अर्थवयवस्था कमजोर होती जा रही है, इसलिए सरकार वस्तु और सेवाओं पर 5 फीसदी का वैट टैक्स बढ़ाने जा रही है. जिसके बाद भारतीयों के लिए यूएई की यात्रा महंगी हो जाएगी. कई ऐसे भारतीय है जो नए साल का जश्न इन जगहों पर जाकर मनाते हैं. अब वैट टैक्स की वजह से उनकी जेब पर 6 से 8 फीसदी का अतिरिक्त भार पड़ेगा.

सबसे ज्यादा इन शहरों के लोगों की होती है तादाद 

2016 में यूएई में 5.3 करोड़ अंतरराष्ट्रीय पर्यटक आए थे, जिनमें 1.8 करोड़ पर्यटक भारत के रास्ते से आए थे. मुंबई और दिल्ली के रास्ते लोग भारत से यूएई सबसे अधिक सफर करते हैं. यूएई भारतीयों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है और इस साल दुबई में 10 लाख से अधिक भारतीयों के आने की संभावना है.

इतनी ज्यादा रकम करनी पड़ेगी खर्च 

अतिरिक्त वैट टैक्स लगने से आपकी जेब पर 6 से 8 फीसदी का ज्यादा बोझ पड़ेगा यानि अगर अभी आप एक लाख रुपए खर्च करते हैं तो आपको अब 8000 रुपए अधिक खर्च करने पड़ेंगे.

प्रॉपटी होगी ज्यादा मंहगी 

यूएई सरकार वैट टैक्स में प्रॉपर्टी को भी शामिल किया है. इस हिसाब से यहां नए साल से नई प्रॉपर्टी खरीदने वालों को भी ज्यादा टैक्स देना होगा, जिससे घर खरीदना भी महंगा हो जाएगा.