उत्तराखंड, हिमाचल की शानदार जगहें, जहां आप 7 से 10 हजार में कर सकते हैं लॉन्ग वीकेेंड की प्लानिंग
स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के लॉन्ग वीकेंड को घर में बैठकर नहीं बिताना चाहते। चार से पांच दिनों की लंबी ट्रिप पर जाना है जहां घूमने का मजा भी ले सकें और बहुत ज्यादा पैसे भी खर्च न हों तो ऐसी जगहों की भारत में कमी नहीं। उत्तराखंड हिमाचल से लेकर बैंगलुरू तक की कई जगहों को कर सकते हैं 10 हजार के अंदर कवर।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप वर्किंग हैं और बहुत वक्त से घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन छुट्टी के चलते हर बार ये प्लान चौपट हो जा रहा है, तो अगस्त महीने में स्वतंत्रता दिवस (Independance Day) और रक्षाबंधन (Rakshabandhan) की छुट्टी में बना सकते हैं इत्मीनान से घूमने का प्लान। ये दोनों फेस्टिवल आसपास पड़े रहे हैं, जिससे लॉन्ग वीकेंड बन रहा है। भारत में ऐसी कई सारी जगहें हैं, जिन्हें घूमने के लिए एक से दो दिन का वक्त काफी नहीं होता, तो इससे बढ़िया मौका नहीं मिलने वाला।
इतने दिनों की छुट्टी को एन्जॉय करने के लिए जेब में पैसे भी होने चाहिए। आपकी इस समस्या का भी समाधान है हमारे पास। यहां हम उन ट्रैवल डेस्टिनेशन्स के बारे में जानेंगे, जिन्हें आप मात्र 10 हजार के अंदर निपटा सकते हैं।
दिल्ली के आसपास घूमने वाल बजट डेस्टिनेशन
उत्तराखंड- वैली ऑफ फ्लॉवर्स, चोपता-तुंगनाथ, चार धाम यात्रा, मुक्तेश्वर, चकराता, औली।हिमाचल- डलहौजी, अंडरेट्टा, लेह-लद्दाख, मैकलोडगंज, स्पीतिवैली, सेथन वैली, खज्जियार
राजस्थान- उदयपुर, जयपुर, माउंट आबू, पुष्कर, जोधपुर
मध्य प्रदेश के आसपास घूमने वाले बजट डेस्टिनेशन
खजुराहो, पचमढ़ी, भेड़ाघाट, कान्हा नेशनल पार्क, ओरछा, मांडू, सांची, उज्जैन, बांधवगढ़ नेशनल पार्कये भी पढ़ेंः- लॉन्ग वीकेंड पर बना रहे हैं नेपाल जाने का प्लान, तो 4 दिन की ट्रिप के लिए फॉलो करें ये ट्रैवल गाइड