Visa-Free Countries: बजट में करना चाहते हैं विदेश की सैर, तो इन वीजा फ्री देशों को करें अपनी बकेट लिस्ट में शामिल
बाहर के देशों में घूमने जाने में वीजा सबसे बड़ी रुकावट होती है। हालांकि कुछ ऐसे देश भी हैं जहां भारतीय लोगों को वीजा लेने की जरूरत नहीं होती। इन देशों में घूमने के लिए कई जगहें हैं जो आपके ट्रीप को और मजेदार बना सकती हैं। जानें किन देशों में जाने के लिए नहीं चाहिए आपको वीजा और उन देशों में आप कहां-कहां घूम सकते हैं।
By Swati SharmaEdited By: Swati SharmaUpdated: Fri, 01 Dec 2023 04:25 PM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Visa-Free Countries: अगर आप भी हैं घूमने फिरने के शौकीन हैं, तो आपके लिए यह गुड न्यूज हो सकती है। बाहर देशों में घूमने के लिए अक्सर वीजा की एक समस्या होती है। वीजा के लिए अप्लाई करना और अप्रूव करना काफी लंबी प्रक्रिया हो सकती है। इस कारण से कई बार हम बाहर घूमने का प्लान कम कैंसल कर देते हैं। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपको बताने वाले हैं, कुछ ऐसे देशों के बारे में जहां आपको वीजा का झनझट नहीं झेलना पड़ेगा। भारत पासपोर्ट इंडेक्स में अब 137 रैंक पर आ चुका है। जिस कारण से कई देशों में भारतीय बिना वीजा के भी जा सकते हैं। आइए जानते हैं, कौन-से देश हैं वे, जहां भारतीय लोगों को वीजा नहीं लगता।
श्रीलंका (Sri Lanka)
श्रीलंका घूमने के लिए एक बहुत ही सुंदर जगह है। यहां जानें के लिए भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं होती। दांबुला केव टेम्पल, यहां के सबसे मशहूर जगहों में से एक है। इसके साथ ही सीगिरिया, जो वर्ल्ड हेरिटेज साइट में से एक है, वहां के खूबसूरत नजारों को देखना न भूलें। श्रीलंका में आप याला नेशनल पार्क, टेम्पल ऑफ टूथ और नाइन आर्क ब्रिज आदि जगहों पर भी जा सकते हैं, जो आपको श्रीलंका की खूबसूरती की एक झलक दिखा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: नहीं चाहते सफर के दौरान स्किन करे ‘सफर’, तो अपनाएं यह टिप्स
मकाउ (Macao)
एशिया का लास वेगस कहलाने वाले इस देश में घूमने के लिए कई ऑप्शन हैं। रूइन्स ऑफ संत पॉल, यहां के सबसे मशहूर जगहों में से एक हैं। सेनाडो स्कवेयर, मकाउ टावर, वाइन एंड ग्रांड प्रिक्स म्यूजियम, संत लॉरेन्स चर्च, फ्लोरा गार्डन जैसी जगहें आपकी इस ट्रीप को यादगार बना सकते हैं।मलेशिया (Malaysia)
मलेशिया घूमने के लिए एक बेहद ही शानदार जगह है। यहां लंगकावी आइलैंड, माउंट कीनाबालू, किनबतंगन, पंगकोर आइलैंड जैसी खूबसूरत जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं। इन जगहों की सुंदरता आपका दिल जीत लेंगी और आपकी सारी थकावट दूर हो जाएगी।