Move to Jagran APP

Weekend Gateway: दिल्ली से सटी ये जगह है कम पैसों में दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए परफेक्ट जगह

Weekend Gateway चारेख एक ऐसी जगह है जो पर्यटकों को अपनी प्राकृतिक सुंदरता से मोह लेता है। यहां किसी तरह का प्रदूषण नहीं है कोई ट्रैफिक नहीं है। यहां आकर आपको प्रकृति के स्वर्ग में आने का एहसास होगा।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Wed, 07 Sep 2022 01:25 PM (IST)
Hero Image
Weekend Gateway: दिल्ली के नजदीक स्थित चारेख है घूमने-फिरने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Weekend Gateway: दिल्ली में रहने वाले लोगों को वीकेंड मनाने के लिए उत्तराखंड ही सबसे आसान ऑप्शन समझ आता है। जहां बस कुछ घंटों का सफर तय करके पहुंचा जा सकता है, घूमने वाली जगहों की कोई कमी नहीं और सबसे बड़ी बात कि बजट में ट्रिप को एंजॉय किया जा सकता है लेकिन क्या आप जानते हैं उत्तराखंड के रास्ते में ही एक और जगह है जहां आप वीकेंड ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इस जगह का नाम है चारेख। उत्तराखंड में लैंसडाउन के पास स्थित 'चारेख' एक अन-एक्सप्लोरड हिल स्टेशन है। जो दिल्ली से महज 225 किमी दूर है। सिर्फ 5 घंटे का सफर तय करके आप यहां पहुंच सकते हैं। तो दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करनी हो या फिर वीकेंड के दो दिन अकेले सुकून से बिताने हों, चारेख इन दोनों ही तरह के ट्रैवलर्स के लिए बेहतरीन ठिकाना है। चारों तरफ हरियाली से सनोबर और देवदार के पेड़ चारेख की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

चारेख के आसपास घूमने वाली जगहें

चारेख की खूबसूरत एक्सप्लोर करने के अलावा पर्यटक राजाजी नेशनल पार्क भी देख सकते हैं, जो चारेख से सिर्फ 20 किमी दूर है और 12 किमी तक फ़ॉरेस्ट ड्राइव का लुत्फ़ उठा सकते हैं। अगर आप लकी रहे तो नेशनल पार्क में हाथी, हिरण, तेंदुए, खरगोश या बाघ की झलक भी देखने को मिल सकती है। यात्रा को और ज्यादा रोचक और रोमांचक बनाने के लिए ऋषि चरख के डांडा और सिधबली मंदिर के दर्शन जरूर करें। इसके अलावा तारकेश्वर धाम, जिम कॉर्बेट, लैंसडाउन, शून्य शिखर आश्रम, गुमखाल, द्वारिखाल जैसी जगहें भी हैं वीकेंड को यादगार बनाने के लिए।

कहां ठहरें

चारेख में जैसे आसपास घूमने वाली जगहों की कोई कमी नहीं वैसे ही यहां ठहरने के भी बहुत सारे ऑप्शन्स हैं, लेकिन अगर आप अपने ट्रिप को यादगार बनाना चाहते हैं, तो चारेख फूड एंड रिसॉर्ट एक अच्छा ऑप्शन है। यह रिसोर्ट पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में स्थित है। जहां गुलदाउदी, गज़ानिया, गुलाब, डहलिया गेंदा, रजनीगंधा, रात की रानी, मोगरा जैसे और भी कई दूसरे विदेशी फूल रिजॉर्ट में आपका स्वागत करते नजर आएंगे। सन राइज़ और सनसेट का खूबसूरत नजारा देखने के लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं, यहां से ही आप इस व्यू को अपनी यादों और कैमरे में कैद कर सकते हैं। 

चारेख रिज़ॉर्ट के संस्थापक, श्री नवीन के अनुसार, 'चारेख एक अन-एक्सप्लोरड हिल स्टेशन है, खासकर दिल्ली के पर्यटकों के लिए। लैंसडाउन के बहुत ही करीब, चारेख एक ऐसी जगह है, जो पर्यटकों को हिल स्टेशन की प्राकृतिक सुंदरता से मोह लेता है। यहां किसी तरह का प्रदूषण नहीं है, न ही ट्रैफिक। यहां आकर कोई भी पर्यटक खुद को प्रकृति के स्वर्ग में महसूस करता है।

यहां आप कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज़ के भी मजे ले सकते हैं, जिसमें ट्रैकिंग, घुड़सवारी, आउटडोर और इनडोर गेम, बर्ड वॉचिंग, नेचर वॉक शामिल है। फिटनेस के प्रति जागरूक लोगों के लिए योग और मैडिटेशन की भी सुविधा उपलब्ध है।

कैसे जाएं

- अगर आप फ्लाइट से आने की सोच रहे हैं, तो देहरादून का जॉली ग्रांट एयरपोर्ट नजदीकी हवाई अड्डा है।

- निकटतम रेलवे स्टेशन कोटद्वार है। 

- इसके अलावा दिल्ली से कोटद्वार के लिए बसें भी चलती हैं