भारत के इस गांव में सबसे पहले हो जाता है उगते सूरज का दीदार, भागदौड़ भरी जिंदगी में बिता सकते हैं सुकून भरे पल
क्या आपने कभी सोचा है कि भारत में ऐसी कौन-सी जगह है जहां सूरज सबसे पहले उगता है (First Sunrise In India)? अगर नहीं तो आइए जानें भारत के एक ऐसे गांव के बारे में जहां बाहरी दुनिया से दूर प्रकृति की गोद में सुकून भरे पल बिताए जा सकते हैं। खास बात है कि यहां सूर्योदय भारत के किसी भी अन्य हिस्से की तुलना में बहुत पहले होता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि जब हम सब अपनी रात की नींद पूरी कर रहे होते हैं, उस वक्त भारत के एक गांव में लोग दिन की शुरुआत कर रहे होते हैं? दरअसल, हम भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की बात कर रहे हैं, जहां के एक गांव में सूरज सबसे पहले उग जाता (First Sunrise In India) है। भारत का सबसे पूर्वी राज्य होने के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश मेरिडियन लाइन के भी काफी करीब है। यही वजह है कि जब भारत के अन्य हिस्सों में अंधेरा छाया हुआ होता है, तब यहां के डोंग गांव (Dong Village) में सूर्योदय हो चुका होता है।
भारत का पहला सूर्योदय
अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में स्थित डोंग गांव भारत के उन चुनिंदा स्थानों में से एक है जहां देश में सबसे पहले सूर्योदय होता है। इस खूबसूरत गांव को अक्सर "भारत का पहला सूर्योदय स्थल" कहा जाता है। सूर्योदय के शौकीन दूर-दूर से यहां आते हैं ताकि वे प्रकृति के इस अद्भुत नज़ारे को अपनी आंखों से देख सकें।जब डोंग गांव में सूर्योदय होता है, तो पूरा वातावरण बदल जाता है। आसमान में धीरे-धीरे लालिमा छा जाती है और फिर धीरे-धीरे सूरज की पहली किरणें दिखाई देने लगती हैं। यह दृश्य इतना मनमोहक होता है कि देखने वाले मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। सूर्योदय के साथ ही पूरा गांव जगमगा उठता है और एक नई ऊर्जा से भर जाता है।
अरुणाचल प्रदेश की डोंग वैली
अरुणाचल प्रदेश की गोद में बसी डोंग वैली को भारत की 'उगते सूरज की भूमि' के नाम से जाना जाता है। यह घाटी देश के सबसे पूर्वी छोर के बेहद करीब स्थित होने के कारण भारत में सबसे पहले सूर्य की किरणों को निहारने का मौका देती है। 1240 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस घाटी में सूर्योदय देखने के लिए उत्सुक पर्यटक अक्सर रात 2 या 3 बजे ही सबसे ऊंचे शिखर पर पहुंच जाते हैं।यह भी पढ़ें- धरती पर ही जन्नत की सैर कराता है Kalka Shimla Railway, एक बार जरूर लें यहां के सफर का अनुभव