Car Loan Tips: कार लोन लेने से पहले इन 10 बातों का रखें ध्यान, नुकसान से बच जाएंगे आप

Car Loan Tips अगर आप कार खरीदने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां पर हम आपको कार लोन लेने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखता चाहिए इसके बारे में बता रहे हैं। जिन्हें अपनाने का बाद आपको लोन लेने के बाद किन समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। आइए जानते हैं इनके बारे में।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Publish:Mon, 17 Jun 2024 11:57 AM (IST) Updated:Mon, 17 Jun 2024 11:57 AM (IST)
Car Loan Tips: कार लोन लेने से पहले इन 10 बातों का रखें ध्यान,  नुकसान से बच जाएंगे आप
कार लोन लेने से पहले ध्यान रखने वाली 10 बातें

HighLights

  • कार लोन लेने से पहले उसके प्रीपेमेंट या प्री-क्लोज़र पेनाल्टी को चेक करें।
  • ऐसे लेंडर का चुनाव करें जो आपकी ग्राहक सेवा की जरूरतों को पूरी करें।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पहले के समय में कार लग्जरी के रूप में ली जाती थी, जो अब के समय में जरूरत बन गई है। हालांकि हर किसी के पास खार खरीदने के पैसे नहीं होते हैं। ऐसी स्थिति में कार लोन पर लेना एक अच्छा ऑप्शन होता है। कार लोन (Car Loan Tips) में आपको बैंक या फिर वित्तीय संस्थान आपको गाड़ी खरीदने में मदद करते हैं। जिसे आप बाद में लोन की राशि को मासिक किस्त, यानी ईएमआई के रूप में चुका सकते हैं।

काल लोन लेने से पहले कुछ जरूरी जीजें है जो आपको पैसे बचाने में मदद कर सकते हैं। हम यहां पर आपको ऐसी ही चीजों के बारे में बता रहे हैं जिनका ध्यान आपको लोन लेने से पहले रखा चाहिए।

ब्याज दर

लोन लेने से पहले उसके ब्याज दर के बारे में पता कर लेना चाहिए। इसपर कई बैंक और वित्तीय संस्थान 6।75% से लेकर 9% प्रति वर्ष का ब्याज दर लेते हैं। ब्याज दर तय करने वाले कारकों में आपका क्रेडिट स्कोर, आय, लोन अवधि, कार श्रेणी/मॉडल, डाउन पेमेंट शामिल होते हैं। आपको लोन लेने से पहले ऑनलाइन सभी कार लोन ऑफर की तुलना कर लेनी चाहिए। इसके बाद ही आपको सबसे कम ब्याज देने वाले बैंकों से संपर्क करना चाहिए। वहीं बहुत से बैंक फिक्स्ड-रेट लोन (Fixed interest rate) का ऑप्शन भी देते हैं, जिनका चुनाव आप कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- नई कार की डिलीवरी से क्यों जरूरी है PDI, नहीं तो गाड़ी बन जाएगी सिरदर्द

लोन लेने से पहले क्रेडिट स्कोर चेक करें

आपको कार लोन लेने के लिए आवेदन करने से पहले अपने क्रेडिट स्कोर को चेक करें। अगर आपका क्रेडिट स्कोर ठीक नहीं है तो आप अपने स्कोर को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करें। जिसे आप अपने मौजूदा लोन को चुका कर और अपने अपने क्रेडिट उपयोग अनुपात को कम करके कर सकते हैं।

सही लोन अवधि तय करना

अगर आप लंबी लोन अवधि का चुनाव करते हैं तो उसमें आपकी EMI का भुगतान करने की रकम कम हो जाती है, लेकिन अपनी कुल लोन राशि पर अधिक ब्याज देना पड़ेगा। वहीं, अगर आप अधिक EMI का पेमेंट कर सकते हैं, तो आपको कम अवधि का ऑप्शन का चुनाव करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- कम सैलरी वाले भी ऐसे खरीद सकते हैं कार, जानें कितनी होगी EMI

लोन पर लागू शुल्क

कई लोन देने वाली संस्था आपको कार लोन पर कम ब्याज लेती हैं, लेकिन वे इससे जुड़े प्रोसेसिंग शुल्क और दूसरे शुल्क पर ज्यादा चार्ज ले सकते हैं। इसलिए आप कम ब्याज दर के लिए लोन चुनकर जितना बचा सकते हैं, उससे ज्यादा शुल्क चुका सकते हैं। इसके साथ ही ऐसे लोन देने वाली कंपनी का चुनाव करें जो कम ब्याज दर के साथ-साथ न्यूनतम शुल्क भी लगाते हैं।

रीपेमेंट फ्लेक्सिबिलिटी

अगर आप अपने कार लोन की अवधि को पूरा होने से पहले चुकाना चाहते हैं, तो इस दौरान आपको सावधान रहना चाहिए। दरअसल कई लोन देने वाली कंपनियां इसके लिए प्रीपेमेंट शुल्क ( prepayment changes) लगा सकती है। इसलिए लोन लेने से पहले कंपनी से यह कम्पर्फ कर लें कि उनकी तरफ से कोई प्रीपेमेंट या प्री-क्लोज़र पेनाल्टी (Foreclosure charges) तो नहीं लगाई जाती है।

यह भी पढ़ें- सड़क पर गाड़ी में लग जाए आग, जानिए क्या करें और क्या नहीं

सर्विरस और प्रोसेसिंग टाइम

कार लोने के समय ऐसी कंपनी का चुनाव करें, जो आपको न्यूनतम दस्तावेजों के साथ श्रण दे सकें। इसके साथ ही आपको लोन के डिटेल्स को देखने के लिए ऑनलाइन एक्सेस करने और अपने लोन खाते पर ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस देती हो। इसके साथ ही लोन देने की प्रोसेसिंद तेज हो। वहीं, लोन को चुकाने में कई साल लगते हैं, तो ऐसे लेंडर का चुनाव करें जो आपकी ग्राहक सेवा की जरूरतों को पूरी करें।

डाउन पेमेंट राशि से मेल खाने वाले लेंडक चुनें

कार लोन देने की पात्रता औऱ डाउन पेमेंट की आवश्यकताएं हर लेंडर के लिए अलग-अलग हो सकती हैं। आप ऐसे लोन लेंडर चुनें जो आपके लिए सुविधाजनक डाउन पेमेंट अमाउंट से मेल खाती हो। वहीं, लेंडर ऐसे होते हैं, जो कार की कीमत का 100% तक भी फाइनेंस कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Ladakh की ट्रिप इन 5 Bikes से करें प्लान, पथरीले रास्तों पर भी दौड़ेगी बिंदास

लोन एग्रीमेंट को ध्यान से पढ़ें

कभी भी कार लोन के लिए अप्लाई करें, तो उसे लेने से पहले लोन एग्रीमेंट को ध्यान से पढ़ें। नहीं तो आपको आगे चलकर दूसरी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसका जरूर ध्यान रखें कि लेंडर कितनी बार ब्याज दर में संशोधन करेगा? आपके लोन पर लागू शुल्क क्या हैं?

कार लोन का ऑप्शन

कई लोग ऐसे होते हैं जो बैंक द्वारा निर्धारित कार लोन की पात्रता मानदंड को पूरा करने में विफल हो जाते हैं। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। उनके पास इस स्थिति में भी कुछ ऑप्शन हो सकते हैं। जिसमें ऋण, FD, सोने के बदले ऋण और अन्य सेफ लोन जैसे ऑप्शन को चेक करें।

किन लेंडर से कार कंपनी का लाइन-अप चेक करें

कार लोन को फाइनल करने से पहले, कार कंपनी से इसके बारे में जरूर पूंछे की उनका किसी लोन देने वाले लेंडर के साथ किसी तरह का कोई विशेष गठजोड़ तो नहीं है। दरअसल कार कंपनियाँ और बैंक अक्सर लाइनअप करते हैं, जिसमें वह आकर्षक ब्याज दरों और आसान शर्तों पर विशिष्ट कार मॉडल के लिए लोन देते हैं।

यह भी पढ़ें- मारुति की इन कारों में मिलता है 22 किमी से ज्यादा माइलेज, देखें लिस्ट

chat bot
आपका साथी