Driving License Apply: घर बैठे चुटकियों में करें ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई, ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी

Driving License ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करें तो अपने पास ये जरुरी डॉक्यूमेंट्स जरुर रखें। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करते समय आपको सबसे पहले परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https//Parivahan.Gov.In/ पर जाना होगा। अगर आप कार ड्राइव करना सीख रहे हैं तो आपके लिए लर्निंग लाइसेंस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।यहां एक फॉर्म को भर दें जिसमें आपको अपनी सारी जानकारी देनी होगी।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Publish:Sat, 16 Sep 2023 09:00 PM (IST) Updated:Sat, 16 Sep 2023 09:00 PM (IST)
Driving License Apply: घर बैठे चुटकियों में करें ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई, ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी
Driving License Apply :घर बैठे चुटकियों में करें ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप रोड़ पर कार लेकर जा रहे हैं तो उसके लिए सबसे जरूरी ड्राइविंग लाइसेंस हैं । इसके बिना आप किसी भी वाहन को चला नहीं सकते हैं । आपको इसके कारण भारी जुर्माना और जेल तक भी जाना पड़ सकता है। क्या आप अपना डीएल घर बैठे ही बनवाना चाहते हैं तो आज हम आपको वो आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप आराम से घर बैठे अपने डीएल के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इन डॉक्यूमेंट्स को रखें तैयार

जब भी आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करें तो अपने पास ये जरुरी डॉक्यूमेंट्स जरुर रखें। इसके लिए आपको पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, लर्निंग लाइसेंस नंबर और मोबाइल नंबर,आधार कार्ड, आवास प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ (राशन कार्ड, पेन कार्ड, बिजली का बिल), डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट (10th की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, पहचान पत्र दे सकते हैं)तैयार रखें।

परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करते समय आपको सबसे पहले परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://Parivahan.Gov.In/ पर जाना होगा।

राज्य को सेलेक्ट करें

इसके बाद राज्य को सलेक्ट करें, जहां का आप अपना डीएल बनवाना चाहते हैं। अगर आप कार ड्राइव करना सीख रहे हैं तो आपके लिए लर्निंग लाइसेंस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

फॉर्म को भर दें

यहां एक फॉर्म को भर दें, जिसमें आपको अपनी सारी जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपको अपना आईडी,एड्रेस प्रूफ, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और डिजिटल साइन को अपलोड कर दें। इसके बाद आपको डेट सिलेक्ट करनी है आप कब टेस्ट ड्राइव देना चाहते हैं। फिर आपको ऑनलाइन मोड में सेलेक्टड फीस जमा करनी होगी। इन सबके बाद आपने सक्सेसफुल अपने डीएल के लिए आवेदन कर दिया है। अगर आप टेस्ट ड्राइव में पास हो गए तो आपका डीएल जल्द-से जल्द बनकर आ जाएगा।
chat bot
आपका साथी