सफर के दौरान कार का टायर हो जाए पंचर, जानिए कैसे करें ठीक

How To Repair Tyre Puncture Of Car अक्सर सफर के दौरान टायर के पंचर होने का डर बना रहता है। हम आपको यहां पर कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी पंचर कार को दुरुस्त कर सकते हैं। कार के टायर को सही करने के बाद फिर से अपने सफर का लुत्फ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Publish:Sun, 30 Jun 2024 07:15 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2024 07:15 PM (IST)
सफर के दौरान कार का टायर हो जाए पंचर, जानिए कैसे करें ठीक
कार का पंचर किस तरह से ठीक करें?

HighLights

  • कार में हमेशा पंचर किट रखें।
  • कार में स्पेयर टायर को सही रखें।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जब आप सफर पर जाते हैं तो इस दौरान कई समस्याएं आती हैं, जिसमें से कार पंचर होना सबसे बड़ा डर होता है। लेकिन आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप खुद इसे कैसे ठीक कर सकते हैं। वहीं, आपको इसके लिए किसी मैकेनिक की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

टायर पंचर होने पर करें ये काम

अगर बीच सफर में आपकी कार का टायर पंचर हो जाता है तो सबसे पहले आप उसे धक्का माकर या चलाकर सड़क के साइड में लगाएं। इसके बाद कार का इंडीकेटर ऑन कर दें। पंचर ठीक करने के लिए अपनी कार में मौजूद पंचर किट निकालें। इसमें जैक, रिंच और प्लास सबसे जरूरी चीजें हैं। इसके बाद कार के टायर के नीचे जैंक लगाएं और टायर को खोलें और स्पेयर टायर को लगाएं। आपको अपनी कार में पंचर किट रखना बेहद जरूरी है। कार में फर्स्ट एड बॉक्स और पंचर किट दोनों रखने से कई फायदे मिलते हैं। ये दोनों चीजें आपकी मुसीबत में मददगार साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा छक्कों के साथ रफ्तार के भी शौकीन, गैरेज में है कई लग्जरी कारें

Kva Plus Kv-136: पंचर किट

इस पंचर किट को आप ई-कॉमर्स प्लटफॉर्म पर मात्र 228 रुपये में खरीद सकते हैं। यह एक ट्यूबलेस टायर पंचर रिपेयर किट है। यह पंचर किट न केवल कार के लिए ही नहीं बल्कि बाइक, ट्रक, या दूसरे किसी भी व्हीकल के पंचर को ठीक करने के काम आता है। इसकी मदद से आप क्विप पंचर ठीक कर सकते हैं।

AmiciAuto Tyre Puncture Repair Kit

यह किट कंप्लीट टायर पंचर रिपेयर किट के साथ आती है। इसकी कीमत 547 रुपये में है। इसकी मदद से आप अपनी कार के टायर को फिर से दुरुस्त कर सकते हैं। अगर आप इस किट को लेते हैं, तो आप मैकेनिक का खर्च आसानी से बचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- बारिश के जलभराव में डूब या बह जाए कार, क्या तब भी मिलेगा इंश्योरेंस कवर? जानिए सबकुछ

chat bot
आपका साथी