आपकी पेट्रोल कार भी बन सकती CNG, बस करना होगा इन आसान से टिप्स को फॉलो

CNG कारों की डिमांड इनकी खूबियों के कारण बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। इसलिए अगर आप भी अपनी पेट्रोल कार को सीएनजी में बदलने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ आसान से टिप्स बनाते जा रहे हैं

By Sonali SinghEdited By: Publish:Wed, 19 Oct 2022 03:56 PM (IST) Updated:Wed, 19 Oct 2022 08:00 PM (IST)
आपकी पेट्रोल कार भी बन सकती CNG, बस करना होगा इन आसान से टिप्स को फॉलो
Want Petrol Car Convert into CNG, See Full Steps

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Petrol-CNG Conversion: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से बहुत से लोग सीएनजी कारों की ओर रुख कर रहे हैं। इन कारों को चलाना किफायती तो होता ही है, साथ ही इससे पर्यावरण को भी कम नुकसान पहुंचता है। बाजार में बहुत सी ऐसी कारे हैं जो सीएनजी मॉडल के साथ आती है या उनमें सीएनजी किट फैक्ट्री फिटेड होती है। ऐसे में पेट्रोल कार चलाने वाले चालकों को भी अगर सीएनजी कार चाहिए तो एक नई कार तुरंत खरीदना संभव नहीं है। लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसा भी तरीका है जिसकी मदद से आप अपनी पेट्रोल कार को सीएनजी में बदल सकते हैं। 

अपनी पेट्रोल कार को सीएनजी कार में बदलने के लिए आप इसमे सीएनजी किट लगवा सकते हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने भी इसकी मंजूरी दे दी है, जिसमें 3.5 टन से कम वजन वाली गाड़ियों में इस किट को लगाया जा सकता है। इसके लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

मॉडल के हिसाब से करें किट का चयन

हर तरह की सीएनजी किट आपकी गाड़ी में फिट नहीं की जा सकती है। एक प्रकार के कारों में उससे मैच करता हुआ किट ही लगाना ही सही होता है। इसलिए अपनी गाड़ी के हिसाब से ही किट को खोजने की कोशिश करें। बाजार से किट खरीदते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि यह सरकार द्वारा निर्धारित किए गए सीएनजी मानडंडों पर भी आधारित हो।

किट खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपको अपनी गाड़ी के हिसाब से सीएनजी किट मिल गया है तो इस बात का भी ध्यान रखें कि इसे किसी रजिस्टर्ड डीलर से ही खरीदें। साथ ही सुनिश्चित करें कि जो सीएनजी किट आप खरीदने वाले हैं वह असली है या नहीं।

लेनी होगी सरकार से मंजूरी

कार में अगर सीएनजी किट लगवानी है तो इसके लिए सरकार से मंजूरी भी लेनी होती है। सरकार ये चेक करती है कि आपकी कार सीएनजी के लिए अनुकूल है या नहीं। इसके बाद मंजूरी दे दी जाती है। रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को सीएनजी किट के लिए रिन्यू कराना होता है, जिसके बाद आपकी दस्तावेज की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

किट लगवाना

अंतिम प्रक्रिया के रूप में सीएनजी किट को इंस्टाल करना है। इसके लिए किट को ट्रेन्ड मैकेनिक के पास ले जाना होता है। जहां मैकेनिक इसे सही तरीके से फिट कर देता है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि इसे खुद से लगाने की बिल्कुल कोशिश न करें। सीएनजी कारों को चलाने के लिए गैस का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए अगर यह किट सही से फिट नहीं हुआ तो यह चालक और गाड़ी में सवार लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें-

पेट्रोल भराने की टेंशन हो जाएगी खत्म, अगर गाड़ी में लगा है ये इंजन तो फिर किस बात की चिंता!

नाम नहीं सिर्फ 'लोगो' काफी है... जानिए कैसे मिली इन 5 सुपर लग्जरी कारों को उनकी पहचान

chat bot
आपका साथी