मर्सिडीज-बेंज ने भारत में लॉन्च की नई AMG S 63 कूपे, कीमत 2.55 करोड़ रुपये

मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी पावरफुल लग्जरी कार AMG S 63 कूपे को लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी की कीमत 2.55 करोड़ रुपये रखी गई है। दिखने में बेहद स्टाइलिश है ये कार और उतने ही कमाल के फीचर्स से यह लैस भी है।

By Bani KalraEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 11:15 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 04:49 PM (IST)
मर्सिडीज-बेंज ने भारत में लॉन्च की नई AMG S 63 कूपे, कीमत 2.55 करोड़ रुपये

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी पावरफुल लग्जरी कार AMG S 63 कूपे को लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी की कीमत 2.55 करोड़ रुपये रखी गई है। दिखने में बेहद स्टाइलिश है ये कार और उतने ही कमाल के फीचर्स से यह लैस भी है।

AMG S 63 कूपे लिथियम-आयन बैटरी, कंपोसिट ब्रेकिंग सिस्टम और लाइट फॉर्ज्ड एलॉय व्हील की वजह से पिछले मॉडल के मुकाबले हल्की है। इससे पहले इसी साल E 63 S 4Matic+, GLE 43 औरेंज आर्ट और SLC 43 रेड आर्ट AMG लॉन्च कर चुकी है।

परफॉरमेंस के लिए इस कार में 4.0 लीटर V8 बाई-टर्बो इंजन दिया गया है जो 600 bhp का पावर और 900 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 9-स्पीड AMG स्पीडशिफ्ट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। यह गाड़ी 3.4 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।

इसके रियर लुक को यूनिक बनाने के लिए इसमें 66 OLEDs लगाए गए हैं। इसके अलावा इसमें राइड कंट्रोल, ड्राइविंग मोड्स, स्पीड सेंसेटिव स्टीयरिंग और ट्रैक पैक जैसे AMG के खास फीचर दिए गए हैं।

 AMG S 63 कूपे का मुकाबला एस्टन मार्टिन डीबी 11 से होगा,  5.2 लीटर, V12 इंजन वाली इस गाड़ी को 600 bhp की पावर और 700 Nm का टॉर्क देता है। इसके 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिए हैं। सिर्फ 3.9 सेकंड में यह कार 100 kmph की रफ़्तार पकड़ है।

chat bot
आपका साथी