Bajaj से लेकर Yamaha तक June 2024 में लॉन्‍च हुए ये स्‍कूटर और बाइक्‍स

भारतीय बाजार में हर महीने कई कंपनियों की ओर से अपने वाहनों को अपडेट किया जाता है। कुछ कंपनियों की ओर से इनके फेसलिफ्ट वर्जन लाए जाते हैं तो कुछ नए उत्‍पादों को लॉन्‍च करती हैं। June 2024 के दौरान किस कंपनी की ओर से किस सेगमेंट में कौन सी बाइक और स्‍कूटर को लॉन्‍च किया गया है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Publish:Sun, 30 Jun 2024 03:00 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2024 03:00 PM (IST)
Bajaj से लेकर Yamaha तक June 2024 में लॉन्‍च हुए ये स्‍कूटर और बाइक्‍स
June 2024 में किस कंपनी ने किस सेगमेंट में कौन सी बाइक या स्‍कूटर लॉन्‍च किए। आइए जानते हैं।

HighLights

  • June 2024 में कई प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माताओं ने पेश किए नए स्‍कूटर और बाइक
  • Bajaj, BMW, Hero और Yamaha ने लॉन्‍च किए नए उत्‍पाद

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में हर महीने बड़ी संख्‍या में दो पहिया वाहनों की बिक्री होती है। कंपनियों की ओर से अपने उत्‍पादों को लगातार अपडेट भी किया जाता है। June 2024 के दौरान किस कंपनी की ओर से किस नए दो पहिया वाहन को पेश किया गया है। किस कंपनी ने किसे अपडेट किया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Bajaj ने लॉन्‍च की नई बाइक्‍स

बजाज ऑटो की ओर से भारतीय बाजार में जून 2024 के दौरान अपनी चार बाइक्‍स को अपडेट करने के बाद लॉन्‍च किया गया है। इनमें Pulsar 125, Pulsar 150, Pulsar 220F और Pulsar N160 शामिल हैं। इन बाइक्‍स में अपडेट के तौर पर नया फुल एलसीडी इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, नया कंसोल, नए ग्राफिक्‍स को दिया गया है। पल्‍सर एन160 में कंपनी ने नए यूएसडी फॉर्क्‍स, टर्न बाय टर्न नेविगेशन और राइडिंग के तीन मोड्स को दिया है।

Jawa 350

जावा की ओर से 350 सीसी सेगमेंट में अपनी बाइक्‍स को लाया गया है। पोर्टफोलियो का विस्‍तार करते हुए Jawa 350 Range को पेश किया गया है। तीन नए वेरिएंट्स को कंपनी ने कुछ खास फीचर्स के साथ पेश किया है। इन बाइक्‍स की कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू की गई है। इनमें अलॉय और स्‍पोक व्‍हील का विकल्‍प दिया गया है। इसके साथ ही इनमें 178 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, ड्यूल चैनल एबीएस, असिस्‍ट और स्लिप क्‍लच, मस्‍क्‍यूलर फ्यूल टैंक, एलईडी लाइट्स, ड्यूल डिस्‍क ब्रेक, सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, फ्लैट सीट, गोल लाइट्स, डबल कार्डल फ्रेम को दिया गया है।

यह भी पढ़ें- July 2024 में लॉन्‍च होने को तैयार, ये बेहतरीन स्‍कूटर और बाइक्‍स, जानें डिटेल

Yamaha Fascino S

यामाहा की ओर से June 2024 में द कॉल ऑफ द ब्लू अभियान के तहत एक खास फीचर के साथ फैसिनो एस मॉडल को लॉन्च किया है। फैसिनो एस स्‍कूटर स्टाइलिश यूरोपीय डिजाइन और बेहतरीन प्रदर्शन के साथ बाजार में उपलब्‍ध करवाया जाता है। इस स्‍कूटर को मैट रेड और मैट ब्लैक रंग के शेड्स के साथ-साथ डार्क मैट ब्लू रंग के विकल्प में उपलब्ध करवाया जाता है। इस स्‍कूटर को आंसर बैक फीचर के साथ लाया गया है।

Hero Xoom Combact Edition

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से Xoom स्‍कूटर के Combact Edition को इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया है। 110 सीसी वाले इस स्‍कूटर को नए एडिशन में मैट शेडो ग्रे के साथ नियॉन येलो रंग में लाया गया है। इसमें सिर्फ कॉस्‍मैटिक बदलाव ही किए गए हैं।

Kawasaki Ninja

कावासाकी की ओर से निंजा सीरीज में ZX4RR और 300 को इस महीने लॉन्‍च किया गया है। ZX4RR को ZX4R के मुकाबले थोड़ी ज्‍यादा पावर दी गई है और कुछ अतिरिक्‍त फीचर दिए गए हैं। वहीं Ninja 300 को भी अपडेट किए गए ग्राफिक्‍स के साथ लाया गया है।

यह भी पढ़ें- Bike Care Tips: बाइक के Petrol Tank में चला गया पानी, तो करें यह काम, नहीं होगी परेशानी

chat bot
आपका साथी