Auto Expo 2023: इलेक्ट्रिफाइड टर्बो हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आई Lexus की जबरदस्त कार, जानें कब होगी लॉन्च

Auto Expo 2023 में Lexus RX Car से पर्दा उठा दिया गया है। यह एक टर्बो हाइब्रिड कार है जिसमें बहुत से लेटेस्ट फीचर्स को जोड़ा गया है। वहीं उम्मीद है कि इस कार की कीमतों का खुलासा मार्च 2023 में किया जा सकता है।

By Sonali SinghEdited By: Publish:Wed, 11 Jan 2023 03:12 PM (IST) Updated:Wed, 11 Jan 2023 03:12 PM (IST)
Auto Expo 2023: इलेक्ट्रिफाइड टर्बो हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आई Lexus की जबरदस्त कार, जानें कब होगी लॉन्च
Lexus India Unveils All New Lexus RX At Auto Expo 2023

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Lexus RX Car unveiled: दिल्ली में शुरू हई ऑटो एक्सपो 2023 में लग्जरी कार निर्माता लेक्सस (Lexus) ने अपनी शानदार आरएक्स (RX) को पेश कर दिया है। यह एक पांचवीं पीढ़ी की कार है, जो सेफ्टी सिस्टम+ 3.0 से लैस है। साथ ही, इसमें बहुत-से लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, Lexus RX को इसी साल मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इसकी डिलीवरी अप्रैल 2023 में शुरू की जा सकती है।

Lexus RX के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Lexus RX कार एक F-स्पोर्ट बॉडी किट है, जो बंपर में क्रोम एक्सेंट, फुल-बॉडी कलर ट्रीटमेंट, फ्रंट फेंडर पर एफ-स्पोर्ट और 60mm का बढ़ा हुआ व्हीलबेस देखने को मिलता है। इसके अलावा, यह कई कनेक्टेड सुविधाओं से लैस भी है, जिसमें वॉयरलेस ऐप्पल कारप्ले, इंटेलीजेंट असिस्टेंट, एडवांस पार्क, हेड्स अप डिस्प्ले, पैनोरमिक व्यू मॉनिटर, डिजिटल रियर व्यू मिरर और ट्रैफिक जाम असिस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

पहले से बड़ी है कार 

RX भी पहले की तुलना में 25mm चौड़ा है। इसकी लंबाई 1920mm है, जबकि इसके फ्रंट को 20mm और रियर ट्रैक 65mm तक बढ़ाया गया है। ग्राहकों को बेहतर विकल्प देने के लिए RX350h कार 8 बाहरी रंगों में और RX500h 6 बाहरी रंगों में उपलब्ध होगा। 

दो पॉवरट्रेन में आई है Lexus RX

पॉवरट्रेन की बात करें तो Lexus RX 350h और RX 500h F स्पोर्ट परफॉर्मेंस कार के रूप में पेश हुई है। RX 350h कार 2.5-लीटर टर्बो-चार्ज पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो स्ट्रांग-हाइब्रिड सिस्टम से लैस है। यह मॉडल 247hp पॉवर का उत्पादन करता है। साथ ही, यह फ्रंट-व्हील ड्राइव और एक ऑल-व्हील ड्राइव के साथ आता है। दावा किया गया है कि ऑल-व्हील ड्राइव 7.9 सेकंड में 0 से 100kph की स्पीड हासिल के सकता है।

वहीं, RX 500h F स्पोर्ट परफॉर्मेंस मॉडल में 2.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को रखा गया है, जो 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। इसका ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम 6.2 सेकंड में 0-100kph की स्पीड तक पहुंच सकता है।

ये भी पढ़ें-

AUTO EXPO 2023 में Kia EV9 कॉन्सेप्ट की मिली झलक, इलेक्ट्रिक रेंज में ब्रांड का प्रमुख मॉडल

Auto Expo 2023: Shahrukh khan की मौजूदगी में हुई Hyundai Ioniq5 लॉन्च

chat bot
आपका साथी