Car Sales: मारुति के लिए कैसा रहा June 2024, जानें किस सेगमेंट के वाहनों की बाजार में रही सबसे ज्‍यादा मांग

देश की प्रमुख वाहन निर्माता मारुति सुजुकी की ओर से कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक June 2024 में बिक्री कैसी रही है। किस सेगमेंट के वाहनों की सबसे ज्‍यादा मांग रही है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने कैसा प्रदर्शन किया है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Publish:Mon, 01 Jul 2024 04:00 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2024 04:00 PM (IST)
Car Sales: मारुति के लिए कैसा रहा June 2024, जानें किस सेगमेंट के वाहनों की बाजार में रही सबसे ज्‍यादा मांग
June 2024 के दौरान मारुति सुजुकी ने कितने वाहनों की बिक्री की है। आइए जानते हैं।

HighLights

  • June 2024 के दौरान मारुति सुजुकी ने देशभर में 179228 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है
  • बीते महीने के दौरान सबसे ज्‍यादा मांग कॉम्‍पैक्‍ट सेगमेंट के वाहनों की रही है

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki हर महीने लाखों यूनिट्स की बिक्री देशभर में करती है। June 2024 के दौरान कंपनी की ओर से कितने वाहनों की बिक्री की गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

कैसी रही बिक्री

मारुति सुजुकी ने June 2024 के दौरान 179228 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने June 2023 में कुल 159418 यूनिट्स की बिक्री की थी। घरेलू बाजार में कंपनी ने बीते महीने 137160 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि 31033 वाहनों का एक्‍सपोर्ट किया गया है।

किस सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा मांग

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक June 2024 में सबसे ज्‍यादा मांग कॉम्‍पैक्‍ट सेगमेंट के वाहनों की रही है। इस सेगमेंट में मारुति की ओर से Baleno, Celerio, Dzire, Ignis, Swift और Wagon R को ऑफर किया जाता है। इन सभी कारों की कुल बिक्री 64049 यूनिट्स रही है। इसके अलावा दूसरे नंबर पर यूटिलिटी वाहनों की मांग रही। इस सेगमेंट में कंपनी Brezza, Ertiga, Fronx, Grand Vitara, Invicto, Jimny और XL6 को ऑफर करती है। यूटिलिटी सेगमेंट में 52373 यूनिट्स वाहनों की बिक्री बीते महीने के दौरान हुई है।

यह भी पढ़ें- साल की दूसरी तिमाही में Audi ने किया कैसा प्रदर्शन, देश में हुई कितनी कारों की बिक्री, जानें डिटेल

सेडान, मिनी और वैन सेगमेंट की कितनी मांग

मारुति के मुताबिक मिनी सेगमेंट में आने वाली Alto और S-प्रेसो की 9395 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने में हुई है। सेडान सेगमेंट में आने वाली Ciaz को बीते महीने 572 ग्राहकों ने खरीदा। जबकि वैन सेगमेंट में कंपनी Eeco को ऑफर करती है। इसकी कुल 10771 यूनिट्स की बिक्री June 2024 में हुई है।

अन्‍य सेगमेंट का कैसा प्रदर्शन

कंपनी बाजार में कुछ कंपनियों को वाहन बनाकर देती है, जिसमें टोयोटा शामिल है। मारुति के मुताबिक बीते महीने में 8277 यूनिट्स वाहन अन्‍य कंपनियों को दिए गए हैं और एलसीवी सेगमेंट में आने वाले सुपर कैरी की 2758 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

यह भी पढ़ें- June 2024 में कैसी रही Toyota की बिक्री, जानें कंपनी ने बेची कितनी गाड़ियां

chat bot
आपका साथी