न नीला और न काला, भारत में ग्राहक किस रंग वाली गाड़ी को खरीदना करते हैं पसंद, जानें डिटेल

भारत के कार बाजार में हर महीने लाखों की संख्‍या में वाहनों की बिक्री की जाती है। मारुति से लेकर हुंडई टाटा तक कई भारतीय और कई विदेशी कंपनियां कुछ खास रंगों में अपनी कारों को ऑफर करती हैं। लेकिन ग्राहक किस रंग में गाड़ी (Most Loved Car Colour in India) को खरीदना सबसे ज्‍यादा पसंद करते हैं। अगर नहीं जानते तो आइए हम बताते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Publish:Tue, 25 Jun 2024 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2024 09:00 AM (IST)
न नीला और न काला, भारत में ग्राहक किस रंग वाली गाड़ी को खरीदना करते हैं पसंद, जानें डिटेल
भारत में सफेद रंग की कारों को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है।

HighLights

  • भारत में लगातार बढ़ रही है वाहनों की बिक्री, एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की सबसे ज्‍यादा मांग
  • देश में सबसे ज्‍यादा सफेद रंग वाली कारों को खरीदा जाता है
  • सफाई में आसान, कम गर्मी, रीसेल में फायदे के कारण सफेद रंग है ग्राहकों की पसंद

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में हर महीने बड़ी संख्‍या में कारों की बिक्री होती है। नई कारों में ग्राहक कुछ रंगों को सबसे ज्‍यादा पसंद करते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि देश में सबसे ज्‍यादा किस रंग की कार को पसंद (Most popular car colors in India 2024) किया जाता है। इस खास रंग की कारों को खरीदने पर क्‍या फायदे (Auto News) मिलते हैं। अगर नहीं, तो हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

किस रंग की कारों की है सबसे ज्‍यादा मांग

भारत में कंपनियों की ओर से कई तरह के रंगों में कारों को ऑफर किया जाता है। इनमें ब्‍लू, ब्‍लैक, सिल्‍वर, गोल्‍डन, ग्रे जैसे रंग शामिल हैं। लेकिन सबसे ज्‍यादा ग्राहक सफेद रंग की कार को खरीदना पसंद करते हैं। अनुमान के मुताबिक देशभर में 40 फीसदी कारें सफेद रंग की होती हैं। सफेद रंग वाली कारों के कुछ फायदे मिलते हैं, जिस कारण लोग इस रंग वाली कारों को खरीदते हैं।

सफाई है आसान

सफेद रंग की कार की सफाई काफी आसान होती है, जबकि अन्‍य रंगों की कारों को साफ करने में ज्‍यादा समय और मेहनत लगती है।

यह भी पढ़ें- Car Driving safety Tips: थकान के साथ कार चलाना हो सकता है खतरनाक, जानें किन तरीकों से रहेंगे सुरक्षित    

कम लगती है गर्मी

अगर आपके पास सफेद रंग की कार है तो यह अन्‍य रंग वाली कार के मुकाबले ज्‍यादा ठंडी रहती है। सफेद रंग सूरज की गर्मी को वापिस कर देता है, जबकि अन्‍य रंगों की कारें सूरज की रोशनी से आने वाली गर्मी को सोख लेती हैं, जिस कारण वह ज्‍यादा गर्म रहती हैं।

माना जाता है शुद्ध

सफेद रंग को भारत में काफी ज्‍यादा शुद्ध माना जाता है। इसके साथ ही इस रंग को सकारात्‍मकता का प्रतीक भी माना जाता है। इसलिए भी लोग काले या नीले जैसे रंगों के मुकाबले सफेद रंग वाली कारों को खरीदना ज्‍यादा पसंद करते हैं।

रीसेल में भी होता है फायदा

अगर सफेद रंग वाली कार को बाजार में बेचा जाता है तो अन्‍य कारों के मुकाबले इस रंग वाली कार को बेचना आसान होता है। इसके साथ ही अन्‍य रंग वाली कारों के मुकाबले इसकी कीमत भी ज्‍यादा मिलने की संभावना होती है। ऐसा इसलिए होता है क्‍योंकि बाजार में सफेद रंग वाली कारों को ज्‍यादा पसंद किया जाता है।

यह भी पढ़ें- MG Comet Price Increase: देश की सबसे सस्‍ती Electric Car को खरीदना हुआ महंगा, जानें कितनी बढ़ी कीमत

chat bot
आपका साथी