Hero Splendor Plus XTEC 2.0 हुई लॉन्च, नए अवतार में इतनी बदल गई है ये बाइक

Splendor+ XTEC 2.0 में इको-इंडिकेटर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर भी दिया गया है। नई पीढ़ी की Splendor+ XTEC में 100 cc का इंजन लगा है जो 8000 rpm पर 7.9 bhp और 6000 rpm पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क देता है। हीरो ने इसके सर्विस इंटरवल को भी बढ़ाकर 6000 किलोमीटर कर दिया है जिससे रनिंग कास्ट भी कम होने वाली है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Publish:Fri, 31 May 2024 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 31 May 2024 08:30 AM (IST)
Hero Splendor Plus XTEC 2.0 हुई लॉन्च, नए अवतार में इतनी बदल गई है ये बाइक
Hero Splendor Plus XTEC 2.0 की इंडियन मार्केट में एंट्री

HighLights

  • Splendor+ XTEC 2.0 की कीमत 82,911 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
  • इसे हाई-इंटेंसिटी पोजिशन लैंप (HIPL) के साथ नया LED हेडलैंप दिया गया है।
  • नई स्प्लेंडर+ XTEC मैट ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस रेड कलर में उपलब्ध है।

ऑटो डेस्क ,नई दिल्ली। Hero MotoCorp ने New-Generation Splendor+ XTEC 2.0 को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 82,911 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। न्यू जेन हीरो स्प्लेंडर दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल की 30वीं वर्षगांठ मना रही है और इसमें कई प्रीमियम और सेगमेंट-फर्स्ट फीचर शामिल हैं। आइए, इसमें हुए सभी बदलावों के बारे में जान लेते हैं।

डिजाइन अपडेट

Splendor+ XTEC 2.0 में हाई-इंटेंसिटी पोजिशन लैंप (HIPL) के साथ नया LED हेडलैंप दिया गया है। इस कम्यूटर में एक नया H-आकार का सिग्नेचर टेललाइट भी दिया गया है, जो इसे एक अलग लुक देता है। हालांकि, मॉडल में पहले की तरह ही परिचित सिल्हूट बरकरार रखा गया है।

यह भी पढ़ें- Skoda की मिड साइज सेडान Slavia जल्‍द हो सकती है अपडेट, Facelift वर्जन को टेस्टिंग के दौरान किया गया स्‍पॉट

फीचर्स

Splendor+ XTEC 2.0 में इको-इंडिकेटर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर भी शामिल है। नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल में रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर (RTMI) के साथ-साथ कॉल, SMS और बैटरी अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है। बेहतर सुरक्षा के लिए बाइक को हैजर्ड लाइट से अपडेट किया गया है। हीरो ने USB चार्जिंग, बेहतर आराम के लिए लंबी सीट और अधिक सुविधा के लिए हिंज-टाइप डिजाइन वाला बड़ा ग्लवबॉक्स जोड़ा है। 2024 Hero Splendor+ XTEC 2.0 को एक नया डुअल-टोन पेंट स्कीम भी मिलता है।

स्पेसिफिकेशन

नई पीढ़ी की Splendor+ XTEC में 100 cc का इंजन लगा है, जो 8000 rpm पर 7.9 bhp और 6000 rpm पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क देता है। ये पावरट्रेन आइडल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम (i3S) के साथ आता है, जो 73 kmpl की क्लेम्ड फ्यूल एफिशियंशी प्रदान करता है।

हीरो ने सर्विस इंटरवल को भी बढ़ाकर 6,000 किलोमीटर कर दिया है, जिससे रनिंग कास्ट भी कम होने वाली है। कंपनी 5 साल/70,000 किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है। नई स्प्लेंडर+ XTEC तीन डुअल-टोन कलर- मैट ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस रेड में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- दमदार इंजन वाली सुपरबाइक चलाते नजर आए बॉलीवुड स्‍टार John Abraham, कीमत इतनी कि आ जाएं आठ Alto K10

chat bot
आपका साथी