Ola S1 X में आए नए फीचर्स, स्कूटर चलते समय खुद होगी रिचार्ज

Ola S1 X New Features Ola ने अपने S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर में नए अपडेट दिए है. जिसके बाद से यह और भी स्मार्ट हो गई है. स्कूटर के नए अपडेट में OTA अपडेट जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है. साथ ही राइड स्टैट्स और एनर्जी इनसाइट्स के अपडेट भी दिए गए हैं. आइए जानते हैं कि नए फीचर्स क्या-क्या है.

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Publish:Sat, 15 Jun 2024 04:00 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jun 2024 04:00 PM (IST)
Ola S1 X में आए नए फीचर्स, स्कूटर चलते समय खुद होगी रिचार्ज
Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर में OTA अपडेट जैसे फीचर्स आए

HighLights

  • Ola S1 X को अपडेट कराने के लिए सर्विस सेंटर नहीं जाना पड़ेगा।
  • Ola S1 X के 4kWh वाले वेरिएंट की ड्राइविंग रेंज 190 किमी।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Ola ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 X को अपडेट किया है। कंपनी ने अपने इस स्कूटर को OTA अपडेट जैसे फीचर्स से अपडेट किया है। जिसके चलते अब ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। जिसमें से एक ग्राहक को अब इसे अपडेट कराने के लिए सर्विस सेंटर के चक्कर नहीं मारने पड़ेंगे। आइए जानते हैं कि Ola S1 X में और कौन-कौन से नए फीचर्स से अपडेट किया गया है।

Ola S1 X के नए फीचर्स

Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर में OTA अपडेट जैसे फीचर्स के साथ ही वेकेशन मोड को जोड़ा गया है। अगर ग्राहक लंबे समय तक स्कूटर का इस्तेमाल नहीं करता है तो यह फीचर से उसे अपने आप डीप स्लीप मोड में चला जाता है। इसमें एडवांस्ड रीजन दिया गया है, जो स्कूटर को चलते समय बैटरी को रिचार्ज करता है। इनके अलावा स्कूटर में फाइंड माई स्कूटर और राइड स्टैट्स और एनर्जी इनसाइट्स भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Mercedes लेकर आई दो नई कार, 3 सेकंड में पकड़ लेती है 100 km की स्पीड

ये भी है खास फीचर्स

Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी प्रोटेक्टर लाइट, डिजिटल स्क्रीन, मोबाइल कनेक्टिविटी, LED लाइट, कीलेस एंट्री, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, स्टील रिम, ट्यूबलेस टायर के फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही 2700 वाट की बीएलडीसी मोटर, 2 किलोवाट, 3 किलोवाट और 4 किलो वाट की लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है।

सिंगल चर्ज में इतना है ड्राइविंग रेंज

Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज होने के बाद 2kWh वाला वेरिएंट 95 किलोमीटर तक का रेंज देती है। वहीं, 3kWh वाले मॉडल फुल चार्ज पर 143 किलोमीटर तक चलती है। सबसे ज्यादा इस स्कूटर की 4kWh वाला वेरिएंट ड्राइविंग रेंज देता है। इसे एक बार चार्ज करने के बाद 190 किमी तक चलाया जा सकता है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर कंपनी की तरफ से 8 साल की वारंटी देती है।

Ola S1 X की कीमत

ओला कंपनी के इस स्कूटर की बात करें तो 2kWh मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 77,999 रुपये है। वहीं, 3kWh वेरिएंट की एक्स-शोरूम का दाम 84,999 रुपये और 4kWh मॉडल 99,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें- Renault ला रही स्टाइलिश लुक वाली इलेक्ट्रिक कार, मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स

chat bot
आपका साथी