Yamaha अपनी FZ मोटरसाइकिल और 125 Fi स्कूटर सीरीज पर दे रही है तगड़ी छूट, ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ

Yamaha Motor India ने कहा है कि ये विशेष ऑफर्स स्कीम उसकी 150 FZ मोटरसाइकिल रेंज और 125 Fi स्कूटर रेंज पर लागू हैं। ऑफर में 3000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक शामिल है। इसके अलावा ऑफर में 7999 से शुरू होने वाला डाउन पेमेंट और दोपहिया वाहन ऋण पर 7.99 प्रतिशत की कम ब्याज दर शामिल है। आइए पूरे ऑफर के बारे में जान लेते हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Publish:Mon, 18 Sep 2023 07:01 PM (IST) Updated:Mon, 18 Sep 2023 07:01 PM (IST)
Yamaha अपनी FZ मोटरसाइकिल और 125 Fi स्कूटर सीरीज पर दे रही है तगड़ी छूट, ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ
Yamaha अपनी FZ मोटरसाइकिल और 125 Fi स्कूटर पर विशेष ऑफर दे रही है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Yamaha Motor India ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर 150 सीसी FZ मोटरसाइकिल रेंज और 125 FE हाइब्रिड स्कूटर पर विशेष ऑफर की घोषणा की है। कंपनी की ओर से दिए जाने वाले इन ऑफर्स में इंस्टैंट कैशबैक, कम डाउन पेमेंट और व्हीकल लोन पर कम ब्याज दर शामिल हैं। जापानी दोपहिया वाहन निर्माता ने घोषणा की है कि विशेष ऑफर पूरे महाराष्ट्र में 30 सितंबर तक वैध रहेगा। आइए, इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

कैसे उठाएं ऑफर का लाभ?

Yamaha Motor India ने कहा है कि ये विशेष ऑफर्स स्कीम उसकी 150 FZ मोटरसाइकिल रेंज और 125 Fi स्कूटर रेंज पर लागू हैं। ऑफर में 3,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक शामिल है। इसके अलावा, ऑफर में 7,999 से शुरू होने वाला डाउन पेमेंट और दोपहिया वाहन ऋण पर 7.99 प्रतिशत की कम ब्याज दर शामिल है।

ये भी पढ़ें- 2024 Maruti Suzuki Swift इन बदलावों के साथ होगी लॉन्च, नए इंजन के साथ देगी 35 से 40 KMPH का जबरदस्त माइलेज

विशेष ऑफर और वित्त योजनाएं इस महीने के अंत तक वैध रहेंगी। कैशबैक और फाइनेंस ऑफर वर्तमान में मुंबई में यामाहा की 150 सीसी FZ मॉडल रेंज और RayZR 125 Fi हाइब्रिड पर लागू हैं। बाकी महाराष्ट्र के लिए, ऑफर यामाहा की 150 cc FZ रेंज और Fascino 125 Fi हाइब्रिड पर उपलब्ध हैं।

Yamaha Motor India के प्रोडक्ट्स

यामाहा मोटर इंडिया के वर्तमान उत्पाद पोर्टफोलियो में 4 FZ मोटरसाइकिलें शामिल हैं। इनमें FZ-X, FZS-Fi वर्जन 3.0, FZS-Fi वर्जन 4.0 और FZ-Fi वर्जन 3.0 शामिल हैं। 125 सीसी Fi हाइब्रिड स्कूटर रेंज में Fascino 125 FI Hybrid,Ray ZR 125 FI Hybrid और Ray ZR Street Rally 125 FI Hybrid मॉडल शामिल हैं।

आपको बता दें कि यामाहा के भारतीय उत्पाद लाइनअप में R15, MT15 और Aerox 155 सहित अन्य मोटरसाइकिलें और स्कूटर के लिए ये ऑफर्स नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- Citroen C3 Aircross vs Hyundai Creta: दोनों में कौन सबसे बेस्ट SUV? दूर कर लीजिए कन्फ्यूजन

chat bot
आपका साथी