गया-मुगलसराय रेलखंड पर कई ट्रेनों का परिचालन रद

औरंगाबाद। गया-मुगलसराय रेलखंड के सोननगर एवं डेहरी ऑनसोन के बीच रूट रेलवे का कार्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 05:45 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 05:45 PM (IST)
गया-मुगलसराय रेलखंड पर कई ट्रेनों का परिचालन रद
गया-मुगलसराय रेलखंड पर कई ट्रेनों का परिचालन रद

औरंगाबाद। गया-मुगलसराय रेलखंड के सोननगर एवं डेहरी ऑनसोन के बीच रूट रेलवे का कार्य किया जा रहा है। रूट रेलवे वर्क को लेकर इस रेलखंड पर कई ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है। एएन रोड के स्टेशन अधीक्षक संजय पासवान ने बताया कि रूट रिले का कार्य होने के कारण कई ट्रेनों को इस रेलखंड पर रद कर दिया गया है। टाटा-अमृतसर जालियावाला बाग 24 से 29 अक्टूबर, गंगा-सतलज 23 से 29, भभुआ-पटना इंटरसिटी, सियालदा-जम्मूतवी एवं झारखंड एक्सप्रेस 24 से 30, निलांचल एवं बुद्ध पूर्णिमा 23 से 30 एवं पारसनाथ एक्सप्रेस का परिचालन 23 एवं 25 अक्टूबर तक रद कर दिया गया है। पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 23 से 28 अक्टूबर तक गया-मुगलसराय रेलखंड के बजाए गोमो-बड़काकाना के रास्ते गुजरेगी। हाबड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस का परिचालन के रूट में बदलाव किया गया है। पटना-पलामू एक्सप्रेस डेहरी जंक्शन नहीं जाकर बारुण से चलेगी। हाबड़ा-देहरादून एक्सप्रेस, हाबड़ा-जोधपुर, मुंबई मेल एवं गया-मुगलसराय पैसेंजर का परिचालन होगा। जिन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है उसका टिकट गया से मुगलसराय के बीच जंक्शन पर नहीं मिलेगा। बताया जाता है कि जब रूट रिले का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा तभी ट्रेनों का परिचालन सुचारू होगा।

chat bot
आपका साथी