Bihar Sand News: अवैध खनन करने वालों की खैर नहीं! बालू माफियाओं के खिलाफ एक्शन प्लान रेडी, जल्द होगी कार्रवाई

Bihar Sand News बिहार में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बांका में बालू खनन करने वालों के खिलाफ डीएम ने एक्शन प्लान तैयार किया है। बैठक में यह तय किया गया है कि अवैध बालू खनन किए जाने वाले घाट और रास्ते चिन्हित किए जाएंगे। इन घाटों पर छापेमारी के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे।

By Priyaranjan kumar Edited By: Shashank Shekhar Publish:Wed, 26 Jun 2024 02:02 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2024 02:02 PM (IST)
Bihar Sand News: अवैध खनन करने वालों की खैर नहीं! बालू माफियाओं के खिलाफ एक्शन प्लान रेडी, जल्द होगी कार्रवाई
पदाधिकारी के साथ बैठक करते डीएम अंशुल कुमार। फोटो- जागरण

HighLights

  • रजौन और अमरपुर के बालू घाटों पर एक दर्जन स्थानों पर मजिस्ट्रेट करेंगे छापेमारी
  • बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन की शिकायत पर डीएम ने एसडीओ को दिया निर्देश
  • बालू तस्करी वाले रास्ते किए जाएंगे चिन्हित, SDO को नियमित छापेमारी का निर्देश

संवाद सूत्र, बांका। चांदन नदी से रजौन और अमरपुर में हो रहे बड़े पैमाने पर बालू खनन को रोकने के लिए डीएम अंशुल कुमार ने एक्शन प्लान तैयार किया है। इसके लिए अवैध बालू खनन किए जाने वाले सभी घाट और तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रास्ते चिन्हित किए जाएंगे।

इन बालू घाटों पर छापेमारी के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। साथ ही तस्करी वाले रूटों पर एसडीओ और मजिस्ट्रेट छापेमारी करेंगे। मंगलवार को डीएम अंशुल कुमार ने खनन टास्क फोर्स की बैठक में पदाधिकारी को निर्देश दिया।

डीएम ने अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर कार्रवाई की समीक्षा की

दरअसल, रजौन और अमरपुर में बालू की अवैध खनन के मुद्दों को दैनिक जागरण प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए। इसके बाद डीएम ने बैठक के दौरान जिला अंतर्गत अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर कार्रवाई की समीक्षा की।

डीएम द्वारा खनन विभाग, पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग को आपसी समन्वय स्थापित कर अवैध बालू एवं पत्थर खनन के शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। जिला अंतर्गत संवेदनशील स्थानों अमरपुर एवं रजौन प्रखंड के चांदन नदी के प्रतिबंधित बालू घाटों पर विशेष निगरानी रखने के लिए एसडीओ अविनाश कुमार व एसडीपीओ विपिन बिहारी को निर्देशित किया गया।

जिला अंतर्गत विभिन्न संवेदनशील मार्गो पर निरंतर छापामारी हेतु मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी किया गया।

बैठक में ये लोग रहे उपस्थित

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी प्रेमकांत सूर्य, एसडीओ अविनाश कुमार, जिला खनिज विकास पदाधिकारी कुमार रंजन, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) विनोद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।  इसमें अमरपुर प्रखंड के कुल्ड़िया, इंगलिशचौक, पुनसिया बाजार, सिंहनान मोड़, भलजोर बार्डर, साहेबगंज चौक, चलना मोड़, घुरना चौक, दर्दमारा बार्डर, बालू घाट चांदन ब्लाक, बालूघाट बदुआ घाटों पर पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारी रहेंगे।

ये भी पढ़ें- 

Bihar Sand News: बिहार में अब ऑनलाइन खरीद सकेंगे बालू, खराब होने पर वापस कर सकेंगे

Sand Mining : अवैध बालू खनन हुआ तो सस्पेंड होंगे थानाध्यक्ष, DIG ने 2 घंटे तक की बैठक; फिर दे दिया ये निर्देश

chat bot
आपका साथी