Private School Admission : निजी स्कूल में मुफ्त में पढ़ेंगे गरीब बच्चे; फटाफट करें आवेदन, शिक्षा विभाग की नई पहल

Private School Admission बिहार के बांका जिले में प्राइवेट स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चे मुफ्त में पढ़ाई करेंगे। इसके साथ ही दाखिलों में निजी स्कूलों की मनमानी पर भी लगाम लगेगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए कमर कस ली है। विभाग ने इस बार दाखिले के लिए बच्चों और अभिभावकों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश भी दिए हैं।

By Rahul Kumar Edited By: Yogesh Sahu Publish:Tue, 11 Jun 2024 02:16 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2024 02:16 PM (IST)
Private School Admission : निजी स्कूल में मुफ्त में पढ़ेंगे गरीब बच्चे; फटाफट करें आवेदन, शिक्षा विभाग की नई पहल
Private School Admission : निजी स्कूल में मुफ्त में पढ़ेंगे गरीब बच्चे; फटाफट करें आवेदन, शिक्षा विभाग की नई पहल

HighLights

  • अबकी पोर्टल पर होगा ऑनलाइन आवेदन, 1500 से अधिक बच्चों को मिलेगा लाभ
  • 16 जून तक 167 स्कूलों में पहली कक्षा में नामांकन के लिए विभाग की नई पहल

जागरण संवाददाता, बांका। Private School Admission : बिहार के बांका (Banka News) जिले में टॉप प्राइवेट स्कूलों में गरीब परिवार के बच्चों का पढ़ने का सपना अबकी बार पूरा होगा। प्राइवेट स्कूल इस कोटे के 25 प्रतिशत नामांकन में अब मनमानी नहीं कर सकेंगे। बल्कि, कोई भी मेधावी गरीब बच्चा प्राइवेट स्कूल में नामांकन ले सकेगा।

जिले के डेढ़ सौ से अधिक पंजीकृत प्राइवेट स्कूल में पहली कक्षा में उनका नामांकन होना है। पहली कक्षा की 25 प्रतिशत सीटें गरीब परिवार के बच्चों के लिए आरक्षित रहेंगी। उस बच्चे की पढ़ाई का खर्च सरकार प्राइवेट स्कूलों को देगी।

इसमें नामांकन के लिए जरूरी है कि बच्चा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार का हो। एससी-एसटी परिवार की सलाना आमदनी एक लाख से कम तथा आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्ण परिवार की आमदनी दो लाख रुपये सलाना से कम हो।

ज्ञानदीप पोर्टल पर होगा आवेदन

पहली कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे या उनके अभिभावक ज्ञानदीप पोर्टल (Gyandeep Portal) खोलकर उसमें एडमिशन के लिए जिला सर्च करेंगे। इस पोर्टल पर जिला में जाने के बाद उसके हर प्राइवेट स्कूल का नाम दिखेगा।

आप अपनी पसंद के पांच विद्यालयों में नामांकन के लिए विकल्प दे सकते हैं। अभी 16 जून तक इसके लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद बच्चों को विद्यालय आवंटित कर दिया जाता है। इसके पहले प्राइवेट स्कूल अपनी मर्जी से गरीब बच्चों का नामांकन (admission in private school) लेते थे।

अब शिक्षा विभाग ने पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन माध्यम से इसका आवेदन शुरू कराया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्रा ने इस संबंध में सोमवार को सभी जिलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई है और अधिक से अधिक गरीब बच्चों के इसमें नामांकन के लिए आवेदन को प्रेरित करने को कहा है।

बांका जिले के हर प्राइवेट स्कूल को कम से कम 10 गरीब परिवार के बच्चों का नामांकन पहली कक्षा में लेना है। इच्छुक बच्चे या उनके अभिभावक अविलंब ज्ञानदीप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन डाल दें। जिला में डेढ़ हजार से अधिक बच्चों का एडमिशन अद्वैत मिशन, सेंट जोसफ, एसकेपी, एसबीपी, बीडी एकेडमी जैसे स्कूल में नि:शुल्क होना है। अभी बहुत कम आवेदन आया है। - मनोहर सिंह, गुणवत्ता शिक्षा प्रभारी, समग्र शिक्षा अभियान

यह भी पढ़ें

Bihar School Closed: शिक्षा विभाग का नया आदेश, अब जून में इस तारीख तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

BPSC TRE 1 और TRE 2 पास शिक्षकों की जाएगी नौकरी! बिहार में शिक्षा विभाग लेने जा रहा बड़ा एक्शन

chat bot
आपका साथी