पर्सनल आईडी पर रेल टिकट बु¨कग पर छापेमारी, एक गिरफ्तार

बांका। सोमवार को भागलपुर से पहुंची आरपीएफ पुलिस ने पर्सनल आईडी पर रेल टिकट बु¨कग करने आदि मामले की जांच की है। पुलिस टीम न्यूमार्केट परिसर स्थित मां भवानी टेलीकॉन, सुधा पार्लर एंड ट्रेवल्स के यहां दो दर्जन से अधिक पर्सनल आईडी पर रेल टिकट बु¨कग करने आदि का प्रमाण, लैपटॉप आदि के साथ पर्सनल आईडी यूज करने वाले व्यक्ति मनोज कुमार भारती को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Oct 2018 06:37 PM (IST) Updated:Mon, 15 Oct 2018 06:37 PM (IST)
पर्सनल आईडी पर रेल टिकट बु¨कग पर छापेमारी, एक गिरफ्तार
पर्सनल आईडी पर रेल टिकट बु¨कग पर छापेमारी, एक गिरफ्तार

बांका। सोमवार को भागलपुर से पहुंची आरपीएफ पुलिस ने पर्सनल आईडी पर रेल टिकट बु¨कग करने आदि मामले की जांच की है। पुलिस टीम न्यूमार्केट परिसर स्थित मां भवानी टेलीकॉन, सुधा पार्लर एंड ट्रेवल्स के यहां दो दर्जन से अधिक पर्सनल आईडी पर रेल टिकट बु¨कग करने आदि का प्रमाण, लैपटॉप आदि के साथ पर्सनल आईडी यूज करने वाले व्यक्ति मनोज कुमार भारती को गिरफ्तार किया है। मौके पर अवर निरीक्षक सुधांशु कुमार सुधा, गिरिश कुमार मिश्र, विवेक कुमार, मालदा क्राइम ब्राच के मुकेश ¨सह सहित आरपीएफ जवान कुंदन कुमार, प्रणव कुमार, जयप्रकाश, एम के आर्या, स्थानीय थाना के सअनि नंदलाल यादव आदि शामिल थे। क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि एक पर्सनल आईडी पर अपने परिवार में से छह से अधिक रेल टिकट बुक करने का अधिकार नहीं है। इसके बाद भी मनोज कुमार भारती ने अपने आईडी पर रेल टिकट बु¨कग का गौरख धंधा कर विभाग सहित

ग्राहकों को चूना लगाने का काम किया है। बताया जा रहा है कि कई माह से तत्काल रेल टिकट बु¨कग के नाम राशि वसूलता था। रेल टिकट कन्फर्म नहीं होने पर ग्राहकों को राशि भी वापस नहीं करता था। आरपीएफ ने कठौन सड़क मार्ग सिथत प्ले विथ नेट दुकान पर भी छापेमारी की। आरपीएफ निरीक्षक ए.के ¨सह ने बताया कि जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

chat bot
आपका साथी