गजब : आरपीएफ व झारखंड पुलिस में खूब हुई हाथापाई, मौका पाकर एक व्‍यक्ति ने जमकर जड़ दिया तमाचा

गोड्डा में टाटानगर साप्ताहिक ट्रेन उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान आरपीएफ और गोड्डा जिला पुलिस के हाथापाई हुई। इस घटना की जांच के लिए कोर्ट आफ इंक्वायरी गठित की गई है। गोड्डा में टाटानगर साप्ताहिक ट्रेन उद्घाटन की पूर्व संध्या पर निर्माणाधीन मंच के पास हुआ था विवाद।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Tue, 25 Oct 2022 08:59 PM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2022 08:59 PM (IST)
गजब : आरपीएफ व झारखंड पुलिस में खूब हुई हाथापाई, मौका पाकर एक व्‍यक्ति ने जमकर जड़ दिया तमाचा
गोड्डा टाटानगर साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन समारोह के दौरान विवाद हुआ था।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Amazing : मंच के पास जाने से रोकने के सवाल पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और गोड्डा जिला पुलिस के बीच जमकर हाथापाई हो गई। यह घटना गोड्डा-टाटानगर नई साप्ताहिक एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह की पूर्व संध्या पर हुई थी। मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना को लेकर कोर्ट आफ इंक्वायरी गठित की गई है। मामले की जांच के लिए आइपीएफ-2, जमालपुर (डब्ल्यूएस) एचएस प्रसाद को कोर्ट आफ इन्क्वायरी के पीठासीन अधिकारी और दो मेंबर साहिबगंज आरपीएफ पोस्ट के आइपीएफ रवि यादव व भागलपुर आरपीएफ पोस्ट के आइपीएफ-2 एसएस सिंह को मिलाकर कोर्ट आफ इंक्वायरी का गठन किया गया है। नई ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम का मंच गोड्डा रेलवे स्टेशन पर बनाया जा रहा था, तभी यह घटना हुई थी।

जानकारी के अनुसार गत 21 अक्तूबर को रात करीब 10:45 बजे गोड्डा से टाटानगर नयी ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम का मंच गोड्डा रेलवे स्टेशन पर बनाया जा रहा था। मंच की सुरक्षा को देखते हुए आरपीएफ पोस्ट, भागलपुर के हेड कांस्टेबल एसके दास को रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक गार्ड ड्यूटी के लिए तैनात किया गया था। ड्यूटी के दौरान रात 10:45 बजे सादे लिबास में तीन-चार व्यक्ति स्टेशन परिसर में प्रवेश कर मंच की ओर जा रहे थे। यह देख वहां मौजूद उक्त हेड कांस्टेबल ने उन्हें रोका और उनकी पहचान के बारे में पूछा। पहचान पूछने पर वे उग्र हो गए और हेड कांस्टेबल को धक्का-मुक्की करने लगे। यह देख आराम कर रहे आरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे। इस दौरान एक बाहरी व्यक्ति ने हावड़ा मंडल के हावड़ा सेंट्रल पोस्ट के सिपाही रितेश राज को कसकर तमाचा (थप्पड़) जड़ दिया। इस तरह हाथापाई के दौरान सिविल ड्रेस में आया एक बाहरी व्यक्ति जमीन पर गिर गया और उसके दांतों में चोट लग गई। बाद में यह पता चला कि जो व्यक्ति जमीन पर गिर गया वह स्थानीय यानी जिला पुलिस, गोड्डा का इंस्पेक्टर था।

आरपीएफ जवानों के भूमिका को सत्यापित करने के लिए जांच शुरू

गोड्डा जिला पुलिस और आरपीएफ जवानों के बीच हाथापाई मामले में घटना के पीछे के तथ्यों और आरपीएफ जवानों की भूमिका को सत्यापित करने के लिए कोर्ट आफ इंक्वायरी शुरू कर दी गई है। गोड्डा रेलवे परिसर में तीन जवानों पर हाथापाई करने और पुलिस कर्मियों को जख्मी करने का आरोप लगाया गया है। इसमें आरपीएफ पोस्ट, भागलपुर के एक एवं हावड़ा मंडल के दो आरपीएफ सिपाही की भूमिका की जांच होगी। जल्द ही जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

स्थानीय पुलिस सादे लिबास में थे। इसलिए शक हुआ और सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ जवान ने उन्हें रोक दिया और उनसे परिचय पूछा। गलतफहमी में यह घटना हो गई थी। बाद में दोनों ओर से लिखित में सुलह हो गई है। लेकिन, मामले की विभागीय जांच की जा रही है। -रंधीर कुमार, इंस्पेक्टर, आरपीएफ भागलपुर।

chat bot
आपका साथी