रेलवे इंजीनियर को पकड़ने भागलपुर पहुंची पूर्णिया पुलिस, चुटकी में बेच दिया था रेल इंजन

पूर्णिया आरपीएफ की टीम भागलपुर बरारी पुलिस के साथ पहुंची थी आरोपित राजीव रंजन झा के घर। पिता ने आरोपित पुत्र से पुलिस पदाधिकारी को मोबाइल पर कराई बात। पटना में नर्स है पत्नी पिता से समस्तीपुर जाने की कर रहा था बात।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Mon, 20 Dec 2021 10:20 PM (IST) Updated:Mon, 20 Dec 2021 10:20 PM (IST)
रेलवे इंजीनियर को पकड़ने भागलपुर पहुंची पूर्णिया पुलिस, चुटकी में बेच दिया था रेल इंजन
भागलपुर के मायागंज स्थित रेलवे आरोपित इंजीनियर राजीव रंजन झा का घर।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर मौजूद पुराने वाष्प इंजन को बेचने के आरोपित सेक्शन इंजीनियर राजीव रंजन झा की गिरफ्तारी के लिए सोमवार को पूर्णिया की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) भागलपुर पहुंची और मायागंज अभिरामा कालोनी स्थित उसके आवास पर छापेमारी की। हालांकि राजीव वहां नहीं मिला। उसके पिता ने बताया कि शाम में पूर्णिया आरपीएफ इंस्पेक्टर के साथ बरारी थाने की पुलिस भी आई थी। अपने मोबाइल से पुलिस को राजीव से बात कराई। राजीव की पत्नी पटना में नर्स है। राजीव ने पटना में पत्नी के साथ होने की बात कही। वह वहां से समस्तीपुर निकलने की बात कह रहा था।

आरोपित के पिता ने बताया कि उन्होंने अपने पुत्र से पूछा कि यह सब करने की क्या जरूरत थी। किस चीज की कमी थी जो इस तरह का काम करना पड़ा। उन्होंने पुत्र से साफ कह दिया कि गलत करने का परिणाम अच्छा नहीं होता। उन्होंने बताया कि राजीव ने कहा कि इसमें उसका कोई हाथ नहीं है। सीनियर सहायक अभियंता दोषी हैं।

बता दें कि समस्तीपुर लोको डीजल शेड के इंजीनियर राजीव रंजन झा ने वहां तैनात एक दारोगा व अन्य कर्मियों की मिलीभगत से पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर रखे गए पुराने वाष्प इंजन को बेच दिया। इंजीनियर ने पूरी सफाई से डीएमई के फर्जी पत्र का सहारा लेकर यह खेल खेला। 14 दिसंबर को हुई इंजन की इस अवैध बिक्री का राज दो दिन पूर्व खुला। ऐसे में पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के आउट पोस्ट प्रभारी एमएम रहमान के आवेदन पर रविवार की शाम बनमनखी आरपीएफ पोस्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई। इसमें इंजीनियर, शेड पर तैनात दारोगा समेत सात लोगों को नामजद किया गया है।

आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार की रात ही गुलाबबाग से इंजन का हाइड्रा बरामद कर लिया। विभाग द्वारा इंजीनियर के साथ-साथ डीजल शेड के दारोगा समेत तीन लोगों को निलंबित किया गया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी