Bhagalpur Coronavirus Update: ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की होगी रेंडम कोरोना जांच

Bhagalpur Coronavirus Update आरटीपीसीआर से पांच दर्जन लोगों के सैंपल लिए गए हैं। महाराष्ट्र व पंजाब से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों पर रहेगी प्रशासन की नजर। पंचायतों में माइकिंग के माध्यम होगी कोरोना वायरस की जांच की अपील।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 11:57 AM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 03:22 PM (IST)
Bhagalpur Coronavirus Update: ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की होगी रेंडम कोरोना जांच
भागलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़ती जा रही है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur Coronavirus Update:  महाराष्ट्र और पंजाब से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की रेंडम कोरोना जांच होगी। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि महाराष्ट्र व पंजाब से आने वाली ट्रेनों का पता कर उतरने वाले यात्रियों की रैपिड एंटिजन किट के माध्यम से रेंडम जांच कराएं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आइसोलेशन के संबंध में आवश्यक निर्णय लें। जिला पंचायती राज पदाधिकारी व सिविल सर्जन को आदेश दिया गया है कि जिन पंचायतों में दूसरे राज्यों से भारी संख्या में यात्री आए हैं, उन पंचायतों में माइकिंग के माध्यम से कोरोना की जांच के लिए अपील की जाए। आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लेने की व्यवस्था कराई जाए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के अलावा पंचायत प्रतिनिधियों की मदद लेने के लिए कहा गया है। सिविल सर्ज, एसडीओ व बीडीओ को आदेश दिया गया है कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए वहां शतप्रतिशत जांच कराई जाए। साथ ही पूर्व से निर्गत आदेशों का शतप्रतिशत पालन कराया जाए। सिविल सर्जन व एसडीओ से कहा गया है कि कोविड केयर सेंटर, कोविड हेल्थ सेंटर को रेडी मोड में रखा जाए और उपलब्ध सुविधाओं का आकलन कर लिया जाए। सार्वजनिक स्थलों पर होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं हो, इसके लिए एसडीओ व डीएसपी को निर्देशित किया गया है। डीएम से सार्वजनिक स्थानों पर यातायात साधनों में शारीरिक दूरी का पालन कराने और मास्क का उपयोग कराने से संबंधित आदेश का सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया गया है।

सबौर में तीन लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

सबौर में कोरोना विस्फोट हो गया है। सोमवार को जहां सबौर के रानी तालाब में 11 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, वहीं मंगलवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। कल की संख्या को देखकर मंगलवार को सिविल सर्जन के नेतृत्व में सबौर अस्पताल के अलावा रानीतालाब और लैलख में कोरोना जांच का अतिरिक्त कैंप लगाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सबौर के  प्रभारी डॉ. आनंद शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को रानी तालाब में 50, लैलख 123, पीएसी में 21 लोगों की जांच की गई। जांच में दो रानीतालाब और एक व्यक्ति लैलख में कोरोना पॉजिटिव पाया गया।  58 लोगों का आरटीपीसीआर जांच की गई, जिसका रिपोर्ट तीन चार दिन बाद मिलेगी। सबौर में अस्पताल के अतिरिक्त रानी तालाब और लैलख में कोरोना जांच का कैंप लगाया गया, जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं सिविल सर्जन कर रहे थे। सनद हो कि एक श्राद्ध के भोज में  समूह में तकरीबन एक हजार से ज्यादा लोग एक जगह एकत्रित हुए थे। समझा जा रहा है उसी भोज के बाद कोरोना का विस्फोट हुआ है। जांच जारी है। यदि और जांच का दायरा बड़ा तो दर्जनों पॉजिटिव मिल सकते हैं। पॉजिटिव रोगियों को होम आइसोलेशन किया गया है।

chat bot
आपका साथी