Bhagalpur: हॉस्टल में 8 वर्षीय छात्र निखिल की हत्या का खुलासा, अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास करता था शिक्षक

Bhagalpur Hostel Student Nikhil Murder रविवार को सबाैर रेलवे स्टेशन के सामने हॉस्टल में हुई आठ वर्षीय छात्र निखिल की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मधेपुरा के रहने वाले हॉस्टल शिक्षक सुधांशु कुमार ने निखिल की हत्या की थी। उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।

By Hirshikesh TiwariEdited By:
Updated: Fri, 24 Mar 2023 08:57 AM (IST)
Bhagalpur: हॉस्टल में 8 वर्षीय छात्र निखिल की हत्या का खुलासा, अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास करता था शिक्षक
भागलपुर में 8 वर्षीय छात्र की हॉस्टल में हत्या मामले का खुलासा, शिक्षक ने ही की थी निखिल की हत्या।

संवाद सहयोगी, भागलपुर: पांच दिन पहले रविवार को सबाैर रेलवे स्टेशन के सामने हॉस्टल में हुई आठ वर्षीय छात्र निखिल की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मधेपुरा जिला के रतवारा थाना अंतर्गत सोनामुखी बाजार के रहने वाले हॉस्टल के शिक्षक 20 वर्षीय सुधांशु कुमार ने निखिल की हत्या की थी। उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।

छात्र से अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपित शिक्षक सुधांशु छात्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास करता था। निखिल इसकी शिकायत अपने माता-पिता से करने की बात कह रहा था। प्रतिष्ठा जाने के भय से सुधांशु ने अपने एक सहयोगी के साथ प्लास्टिक के रस्सी से निखिल की गर्दन दबा कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रस्सी और आराेपित का मोबाइल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

सनद हो कि घटना को लेकर मोजाहिदपुर थाना के गोड़हट्टा चौक निवासी मृत छात्र के पिता विजय कुमार दास ने प्रिंसिपल दिलीप कुमार यादव, शिक्षक सागर कुमार, शिक्षक सुधांशु कुमार, कुक अंकित कुमार, विद्यार्थी आदित्य कुमार सहित पांच पर निखिल की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पांचों आरोपितों में से एक शिक्षक सुधांशु कुमार भी है।

पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी कर रही जांच

वैसे तो इस हत्या कांड का खुलासा हो गया है, लेकिन पुलिस की जांच अभी भी जारी है। पुलिस अब इन बिंदुओं पर जांच कर रही है कि क्या शिक्षक द्वारा की जा रही हरकत की जानकारी हॉस्टल प्रबंधन के अन्य सदस्यों को भी थी। क्या निखिल के अतिरिक्त ऐसा कोई और पीड़ित छात्र भी है। यह हॉस्टल कब से चल रहा है और यहां किस प्रकार के लोग आ-जा रहे थे। हॉस्टल नियमानुसार संचालित हो रहा था या नहीं। जिस घर में हॉस्टल चल रहा था, उस घर वाले से एग्रीमेंट हुआ था या फिर ऐसे ही चलाया जा रहा था।  इसी तरह के कई बिंदुओं पर पुलिस की जांच अभी जारी है।

एसएसपी ने मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया था,  जिसका नेतृत्व विधि व्यवस्था के डीएसपी कर रहे थे। टीम में सबौर थानेदार पवन कुमार सिंह, औद्योगिक प्रक्षेत्र थानादार कौशल भारती, टीओपी थानादार ओमप्रकाश कुमार, अनि मो. आसिफ अख्तर, अनि धर्मेंन्द्र कुमार, अनि प्रतीमा कुमारी, सअनि इंद्रजीत सिंह सहित 11 सदस्य सामिल थे।