Indian Railways Fair News: अब पैसेंजर ट्रेनों में लगेगा एक्सप्रेस का किराया, यात्रियों की जेबें होंगी ढीली

Indian Railways Fair News रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद पहले फेज में भागलपुर की तीन ट्रेन शामिल। कमसे कम 30 रुपये होगा किराया यात्रियों की जेबें होंगी ढीली। स्टेशनों में टिकट काउंटर के बाहर नोटिस भी चस्पा दिया गया है। यात्रियों ने किराया बढ़ोतरी का विरोध किया है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Wed, 10 Mar 2021 08:03 AM (IST) Updated:Wed, 10 Mar 2021 08:03 AM (IST)
Indian Railways Fair News: अब पैसेंजर ट्रेनों में लगेगा एक्सप्रेस का किराया, यात्रियों की जेबें होंगी ढीली
एक्सप्रेस ट्रेनों में पहले से वसूला जा रहा है स्पेशल किराया।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Indian Railways Fair News: कोविड स्पेशल बनकर चल रही पैसेंजर ट्रेनों में बुधवार से एक्सप्रेस का किराया लगेगा। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पैसेंजर ट्रेनों का किराया बढ़ाया गया है। पहले फेज में भागलपुर से गुजरने वाली तीन पैसेंजर ट्रेन वर्द्धमान, रामपुरहाट-गया और जमालपुर- रामपुरहाट का चयन किया गया है। इन ट्रेनों में कमसे कम यात्रियों को 25 से 30 रुपये देना होगा। यात्रियों की जेबें ढीली होगी। मंगलवार की रात अप मार्ग में वर्द्धमान पैसेंजर के यात्रियों से एक्सप्रेस का किराया लिया गया। इस संबंध में स्टेशनों में टिकट काउंटर के बाहर नोटिस भी चस्पा दिया गया है।  

सुविधाएं पहले की तरह, किराया बढ़ा

भागलपुर से साहिबगंज, जमालपुर, किऊल और बांका- दुमका -हंसडीहा सेक्शन पर अप-डाउन मार्ग में 20 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होता है। सभी पैसेंजर ट्रेनों की हालत काफी दयनीय है। यात्री सुविधाओं में किसी तरह का विस्तार नहीं किया गया और रेलवे ने कोरोना के नाम पर चुपके से किराया बढ़ा दिया। अब पैसेंजर ट्रेन एक्सप्रेस का भाड़ा देकर ही सफर करना होगा। स्पेशल ट्रेन के नाम पर यात्रियों से जिस तरह अलग-अलग मनमाना किराया वसूल रहा है, उस हिसाब से सुविधाएं नहीं बढ़ाई गई है।

इनमें लगेगा एक्सप्रेस का भाड़ा : वर्द्धमान, रामपुरहाट-गया और जमालपुर- रामपुरहाट में 10 मार्च से एक्सप्रेस का भाड़ा लगेगा।

एक्सप्रेस ट्रेनों में पहले से ही वसूला जा रहा स्पेशल किराया

अभी कोविड स्पेशल के नाम पर ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। उसमें यात्रियों से स्पेशल ट्रेन के नाम पर किराया वसूल किया जा रहा है। भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस, सुपर एक्सप्रेस सहित कुछ और ट्रेनों में स्पेशल किराया लिया जा रहा है। वनांचल में तो तत्काल कोटा ही समाप्त कर दिया गया है। हर तरफ से यात्रियों को ही फजीहत हो रही है।

रेलवे ने कहा भीड़ होगी कम

रेलवे की दलील है कि पैसेंजर ट्रेनों में एक्सप्रेस किराया लेने के पीछे ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम करना है। कोविड नियमों का पालन होगा। भाड़ा एक्सप्रेस का लिए जाने के बाद भी ठहराव में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

chat bot
आपका साथी