हादसे को आमंत्रण..

भागलपुर जिले में रेलवे ट्रक पर अक्सर मवेशी के कट जाने की घटनाएं घटती है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 04:10 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 04:10 PM (IST)
हादसे को आमंत्रण..
हादसे को आमंत्रण..

भागलपुर। भागलपुर जिले में रेलवे ट्रक पर अक्सर मवेशी के कट जाने की घटनाएं घटती है। इसके बाद भी रेल प्रशासन या मवेशी पालक इसकी चिंता नहीं करते। खुले में मवेशी यत्र-तत्र विचरण करते हैं। रेलवे ट्रक से गुजरना मवेशियों के लिए भारी पड़ता है। मवेशी के कट जाने से ट्रेन को रोकनी पड़ती है। इससे कई घंटे तक परिचालन बाधित हो जाती। गुरुवार को कहलगांव की तरफ से व‌र्द्धमान-जमालपुर पैसेंजर घोघा स्टेशन की ओर आ रही थी। घोघा स्टेशन के पूर्व ट्रक के पास बड़ी संख्या में मवेशी जमा थे। चालक की नजर वहां पड़ गई। उन्होंने तत्काल रेल की रफ्तार कम कर दिया। हॉर्न बजाते हुए ट्रेन को धीरे-धीरे स्टेशन लाया गया। लगभग 10 किमी की रफ्तार से ट्रेन घोघा स्टेशन पहुंची। हॉर्न बजने से मवेशी वहां से हट गए, जिससे कोई बड़ी घटना नहीं घटी।

chat bot
आपका साथी