JLNMCH Bhagalpur: 30 रुपये में भरपेट खाना और होटल जैसी मिलेंगी सुविधा, ऐसा होगा नगर निगम का नाइट शेल्टर

JLNMCH Bhagalpur भागलपुर नगर निगम अस्पताल में आने वाले मरीजों के स्वजनों को फुटपाथ पर रात न बितानी पड़े। इसके लिए बेहतरीन सुविधाओं से सुसज्जित नाइट शेल्टर बनाने जा रहा है। जहां होटल जैसी सुविधा मिलेगी। 30 रुपये मात्र में बेहतरीन खाना मिलेगा।

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Mon, 22 Aug 2022 06:29 AM (IST) Updated:Mon, 22 Aug 2022 06:29 AM (IST)
JLNMCH Bhagalpur: 30 रुपये में भरपेट खाना और होटल जैसी मिलेंगी सुविधा, ऐसा होगा नगर निगम का नाइट शेल्टर
JLNMCH Bhagalpur: अब फुटपाथ पर नहीं सोएंगे मरीजों के परिजन।

जागरण संवाददाता, भागलपुर : अब मायागंज स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में इलाज कराने वाले लोगों को फुटपाथ पर रात नहीं गुजारनी पड़ेगी। मरीजों के स्वजन को आधुनिक संसाधनों की सुविधा से सुसज्जित नाइट शेल्टर भवन मिलेगा। होटल की तर्ज पर सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सितंबर से मरीजों से स्वजन को सुविधा मिलने लगेगी। इसके लिए नगर निगम ने निविदा निकाली है।

29 अगस्त को निविदा का तकनीकी बिड खोली जाएगी। 100 बेड के शेल्टर हाउस में रात्रि विश्राम के साथ भोजन की व्यवस्था होगी। इसकी दर भी निर्धारित की गई है। डारमेट्री के लिए 45 बेड की व्यवस्था है। अगर कोई अलग कमरे में रहना चाहे तो उसके लिए भी 58 विशेष कक्ष का इंतजाम किया गया है। दो बेड का एक कमरा होगा। एक बेड के प्रतिदिन की दर से 50 रुपये देना होगा।

यह भी पढ़ें: Amazing Love Story: बरियारपुर की नई बहू के आशिक ने बुलाई पंचायत, हीरो बनकर पहुंचा, लोगों ने उतारा इश्क का भूत

वाहन पार्किंग के लिए दो पहिया का प्रतिदिन 10 रुपये और चार पहिया के लिए 20 रुपये प्रतिदिन शुल्क लिया जाएगा। वहीं, सुबह के नाश्ते में चार पूड़ी, एक प्लेट सब्जी व 100 ग्राम दही 30 रुपये में उपलब्ध कराई जाएगी। दोपहर भोजन में एक प्लेट चावल, चार रोटी, एक प्लेट दाल, एक प्लेट सब्जी, एक प्लेट भुजिया व 100 ग्राम दही 70 रुपये में मिलेगा।

यह भी पढ़ें: भागलपुर की दो महिलाओं ने पांच बच्चों के बाप के साथ मनाई रंगरलियां, वीडियो हुआ वायरल, दोनों की उम्र 35 साल के पार, कुल 12 बच्चों के भविष्य की चिंता भूले 

रात में चार पीस रोटी, चावल एक प्लेट, दाल एक प्लेट, सब्जी एक प्लेट व दही 100 ग्राम 70 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा बेडशीट, कंबल, मग, ग्लास, 15 लीटर की बाल्टी, डोरमेट, वाटर कूलर, आरओ, डूड़ेदान, कंप्यूटर, सीसी कैमरा की सुविधा रहेगी।

chat bot
आपका साथी