भागलपुर से गुवाहाटी तक रेल संपर्क टूटा, ट्रेन पकड़ने जाना होगा नवगछिया

18 दिसंबर से भागलपुर से गुवाहाटी-डिब्रूगढ़ के लिए रेल संपर्क पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। अब शहर के लोगों को गुवाहाटी जाने के लिए नवगछिया कटिहार या मालदा जाकर ही ट्रेन पकड़ना होगा। ब्रह्मपुत्र मेल का परिचालन कामख्या तक करने से कोई ट्रेन नहीं है जंक्शन से

By Amrendra TiwariEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 12:38 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 12:38 PM (IST)
भागलपुर से गुवाहाटी तक  रेल संपर्क टूटा, ट्रेन पकड़ने जाना होगा नवगछिया
वर्षों से भागलपुर से डिब्रूगढ़ तक जुड़ा रेल कनेक्शन इसी महीने टूट जाएगा

भागलपुर, जेएनएन। शहरवासियों को गुवाहटी जाने के लिए भागलपुर से अब एक भी ट्रेन नहीं मिलेगी। 17 दिसंबर को भागलपुर से गुवाहाटी के लिए ट्रेन का आखिरी सफर होगा। 18 दिसंबर से भागलपुर से गुवाहाटी-डिब्रूगढ़ के लिए रेल संपर्क पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। अब शहर के लोगों को गुवाहाटी जाने के लिए नवगछिया, कटिहार या मालदा जाकर ही ट्रेन पकड़ना होगा। ऐसे में यात्रियों को परेशानी से रूबरू होना पड़ेगा। दरअसल, रेलवे ने ब्रह्मपुत्र मेल स्पेशल का परिचालन कामख्या तक ही किए जाने से वर्षों से भागलपुर से डिब्रूगढ़ तक जुड़ा रेल कनेक्शन इसी महीने टूट जाएगा। भागलपुर से गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ के लिए सीधा ट्रेन होने से पड़ोस के जिले बांका, खगड़िया, पूर्णिया तक के यात्री इस ट्रेन से सफर करते थे।

सिल्क सिटी को पूर्वोत्तर भारत को जोड़ने वाली एक मात्र ट्रेन

भागलपुर के रास्ते दिल्ली से डिब्रूगढ़ के बीच चल रही ब्रह्मपुत्र मेल पूर्वोत्तर भारत को जोड़ने वाली एक मात्र ट्रेन थी। उस रूट से गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल साप्ताहिक ट्रेन थी। लेकिन, लॉकडाउन लगने के कारण यह नहीं चल रही है। ऐसे में ब्रह्मपुत्र मेल स्पेशल ही यात्रियों के लिए एक ट्रेन थी। भागलपुर के यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए मालदा मंडल के डीआरयूसीसी सदस्य अभिषेक जैन ने रेल मंत्रालय, महाप्रबंधक और डीआरएम से ट्रेन को डिब्रूगढ़ तक चलाने की मांग की है।

समय से पहले पहुंची वनांचल

रांची-भागलपुर के बीच स्पेशल बनकर चल रही वनांचल एक्सप्रेस स्पेशल समय से पहले ही जंक्शन पहुंच रही है। ट्रेन परिचालन शुरू होने से यात्रियों को इससे काफी राहत मिली है। शनिवार को वनांचल जंक्शन पर निर्धारित समय से 15 मिनट पहले आ गई। lजाड़े का मौसम होने के बाद समय से पहले स्‍टेशन पर वनांचल एक्‍सप्रेस ट्रेन के पहुंच जाने से भी यात्रियों में खुशी है। हालांकि अभी कोहरा नहीं होने के कारण ट्रेन परिचालन में कोई परेशानी नहीं हो रही है। लेकिन शनिवार से मौसम के मिजाज में हो रहे तब्‍दीली से ऐसा लगा रहा है कि  कोहरा रेलगाड़ी की गति पर भी ब्रेक लगाएगा। 

chat bot
आपका साथी