Shravani Mela 2022: गोरखपुर से भागलपुर के रास्ते देवघर तक चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, ये रहा शेड्यूल

Shravani Mela 2022 विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2022 का आयोजन 14 जुलाई से होने जा रहा है। लंबे समय बाद मेले के आयोजन में इस बार भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसको देखते हुए भारतीय रेलवे ने श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। देखें पूरा शेड्यूल...

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Sat, 09 Jul 2022 12:41 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jul 2022 12:41 PM (IST)
Shravani Mela 2022: गोरखपुर से भागलपुर के रास्ते देवघर तक चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, ये रहा शेड्यूल
Shravani Mela 2022: श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल...

Shravani Mela 2022 -जागरण संवाददाता, भागलपुर : दो साल बाद 14 जुलाई से शुरू होने जा रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए रेलवे ने मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। कांवरियों की सुविधा के लिए गोरखपुर से भागलपुर के रास्ते देवघर तक एक महीने के लिए इस ट्रेन का परिचालन होगा।

ट्रेन संख्या 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक और ट्रेन संख्या 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 32-32 फेरे लगाएगी।

गोरखपुर से यह ट्रेन प्रतिदिन रात आठ बजे प्रस्थान करेगी। चौरीचौरा से 8:27 बजे, देवरिया सदर से रात 9:13 बजे, भटनी से 9:40 बजे, मैरवा से 10:10 बजे, सीवान से 10:40 बजे, एकमा से 11:22 बजे, छपरा से रात 12:15 बजे, दिघवारा से 1:05 बजे, सोनपुर से 1:37 बजे, हाजीपुर से 1:52 बजे, देसरी से 2:25 बजे, शाहपुर पटोरी से 2:47 बजे, बछवारा से रात 3:10 बजे, बरौनी से रात 3:40 बजे, बेगूसराय से सुबह 4:02 बजे, साहिबपुर कमाल से सुबह 4:27 बजे, मुंगेर से सुबह 5:20 बजे प्रस्थान कर 6:00 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।

- कांवरियों की सुविधा के लिए गोरखपुर से 12 जुलाई से 12 अगस्त तक होगा परिचालन - देवघर से 13 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन - दोनों दिशाओं में 32-32 फेरे लगाने वाली यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह आठ और देवघर से रात 10:55 बजे पहुंचेगी भागलपुर

सुल्तानगंज से यह ट्रेन सुबह 6:55 बजे खुलेगी और 8:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। पांच मिनट के बाद 8:05 बजे यह ट्रेन रवाना होगी और दिन के 11:00 बजे बांका पहुंचेगी। वहां से 11:05 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:40 बजे देवघर पहुंच जाएगी। देवघर से वापसी में यह ट्रेन शाम 7:45 बजे खुलेगी और रात 10:00 भागलपुर पहुंचने के बाद 10:55 बजे रवाना होगी। सुल्तानगंज से रात 11:25 बजे खुलेगी। मुंगेर से रात 12:45 बजे और बेगूसराय से 2:32 बजे रवाना होगी। अगले दिन 11:20 बजे यह ट्रेन गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 13 सहित कुल 15 कोच होंगे।

भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का अभयपुर में होगा ठहराव

जागरण संवाददाता, भागलपुर : अभयपुर में 05551/05552 रक्सौल-भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल का अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। ट्रेन संख्या 05551 रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल दिन के 12:51 बजे अभयपुर पहुंचेगी और दो मिनट ठहराव के बाद 12:53 बजे प्रस्थान करेगी।

वहीं, ट्रेन संख्या 05552 भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल शाम 6:29 बजे अभयपुर पहुंचेगी और दो मिनट ठहराव के बाद 6:31 बजे प्रस्थान करेगी। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि सावन महीने में रक्सौल से भागलपुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसकी घोषणा पूर्व में ही रेलवे ने कर दी थी। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 05551/05552 रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल रक्सौल और भागलपुर के बीच 14 जुलाई से 11 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन चलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी