कल से जमालपुर होकर जाएगी विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनें

भागलपुर-किऊल रेल खंड पर रविवार से ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह सामान्य हो जाएगा। रद 26 ट्रेनें और 33 डायवर्ट गाडिय़ों का इस मार्ग से पुन: चलेगी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Fri, 28 Sep 2018 08:34 PM (IST) Updated:Fri, 28 Sep 2018 08:34 PM (IST)
कल से जमालपुर होकर जाएगी विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनें
कल से जमालपुर होकर जाएगी विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनें

भागलपुर (जेएनएन)। भागलपुर-किऊल रेल खंड पर पूरी तरह ट्रेन परिचालन सामान्य होने के लिए यात्रियों को आज तक का और इंतजार करना होगा। रविवार से इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह सामान्य हो जाएगा। रद 26 ट्रेनें और 33 डायवर्ट गाडिय़ों का परिचालन शुरू हो जाएगा। भागलपुर से चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, सुपर एक्सप्रेस, सूरत एक्सप्रेस, एलटीटी एक्सप्रेस, हावड़ा-गया, अपर इंडिया सहित अन्य ट्रेनें जमालपुर-किऊल होकर जाएगी। शनिवार की रात 12 बजे के बाद रेलवे के आरक्षण और टाइमिंग सिस्टम को अपडेट कर दिया जाएगा।

दरअसल, जमालपुर में सेंट्रल रूट रिले इंटरलॉकिंग के कारण 20 से 29 तक ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। इंटरलॉकिंग का काम 26 की रात में ही पूरा कर लिया गया था। इस कारण 28 से छह जोड़ी ट्रेनों का परिचालन भी शुरू कर दिया गया। पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने कहा था कि 29 तक सभी ट्रेनें भी चलने लगेगी। लेकिन 30 सितंबर का पहले से नोटिफिकेशन होने के कारण रेलवे ने इसी डेट को फाइनल कर दिया। अब तीस तारीख से सभी ट्रेनें इन अपने निर्धारित से ही आएगी-जाएगी।

ये गाडिय़ां चलने लगेगी निर्धारित मार्ग से

भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी, जनसेवा एक्सप्रेस, मालदा-पटना इंटरसिटी, हावड़ा-गया एक्सप्रेस, जमालपुर-सहरसा एक्सप्रेस, गरीब रथ, न्यू फरक्का-नई दिल्ली, भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस रविवार से अपने निर्धारित मार्ग जमालपुर-किऊल से ही आएगी और जाएगी। सूरत एक्सप्रेस,एलटीटी एक्सप्रेस अपर-इंडिया, दिल्ली-सियालदह, रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस, दरभंगा-हैदराबाद एक्सप्रेस, जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, बांका-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस, दानापुर-साहिबगंज, भागलपुर-नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से नहीं चलेगी। अंग एक्सप्रेस,भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, फरक्का एक्सप्रेस, मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस, गुवाहाटी-लोकमान्य एक्सप्रेस, भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस, मालदा-पटना एक्सप्रेस जमालपुर-किऊल होकर ही चलेगी।

chat bot
आपका साथी