पहले ट्रेनों में करते थे चोरी अब बन गये लुटेरा

By Edited By:
Updated: Fri, 29 Aug 2014 09:39 PM (IST)
पहले ट्रेनों में करते थे चोरी अब बन गये लुटेरा

जागरण संवाददाता,आरा: अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में घटित लूट कांड के मामले में पकड़े गये चार सदस्यों को रेल पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गिरफ्तार किये गये चार सदस्यों में से तीन का आपराधिक इतिहास रहा है। पकड़े गये छोटू और कुंदन को पहले रेल थाना पुलिस ने ट्रेन में बैग व मोबाइल चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। रेल थाना प्रभारी विजय कुमार के अनुसार कुछ दिनों पहले ही दोनों जमानत पर छूटकर बाहर आये थे। इसी तरह अर्जुन कुमार को नवादा थाना पुलिस ने साइबर क्राइम के मामले में पहले जेल भेजा था। सनद हो कि 26 अगस्त की देर रात अमृतसर से चलकर हावड़ा शहर को जाने वाली 13050 डाउन अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में आरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी गुमटी के आगे लूटपाट की घटना घटित हुई थी। स्थानीय रेलवे स्टेशन से ट्रेन के खुलने के दौरान हथियार बंद अपराधी महिला बोगी में सवार हो गये थे। पूर्वी रेलवे गुमटी से लेकर जमीरा हाल्ट के बीच लूटेरों ने रेश्मा सिंह तथा राजीव कुमार समेत आधा दर्जन से अधिक महिला और पुरूष यात्रियों से मंगलसूत्र, सोने की सिकरी, कानबाली तथा नकदी रुपये समेत लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति लूट ली थी और फिर चैन पुलिंग कर आसानी से चंपत हो गये थे। जिसके बाद पुलिस ने कांड का उद्भेदन कर जवाहर टोला निवासी छोटू कुमार, गुड्डू उर्फ कुंदन, धनुपरा निवासी अर्जुन कुमार तथा सदर हास्पिटल रोड निवासी रवि कुमार को पकड़ा था।