पुण्यतिथि पर याद किए गए सूरज प्रसाद

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बिहार राज्य परिषद के पूर्व सचिव का. सूरज प्रसाद की 9वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को उनके पैतृक गांव शिवपुर पूर्वी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Dec 2018 04:29 PM (IST) Updated:Thu, 27 Dec 2018 04:29 PM (IST)
पुण्यतिथि पर याद किए गए सूरज प्रसाद
पुण्यतिथि पर याद किए गए सूरज प्रसाद

बक्सर । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बिहार राज्य परिषद के पूर्व सचिव का. सूरज प्रसाद की 9वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को उनके पैतृक गांव शिवपुर पूर्वी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जितेन्द्र प्रसाद ¨सह ने की। जबकि, संचालन विश्वनाथ गुप्ता ने किया। सभा के शुरुआती दौर में भाकपा के नेताओं द्वारा पार्टी के झंडे को झंडोत्तोलन कर सलामी दी गई।

इसके बाद सभा में उपस्थित लोगों ने सूरज प्रसाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।  श्रद्धांजलि सभा में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा, पूर्व सांसद तेज नारायण ¨सह, पूर्व विधायक रामाश्रय ¨सह, जिला पार्षद केदार ¨सह, अशोक प्रसाद सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि सूरज बाबू के बताए मार्ग पर चलना और उनके सपनों को साकार करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। सभा में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी उनके द्वारा किए गए कार्यो तथा  जीवनी पर प्रकाश डाला। सभा के अंत में सूरज प्रसाद के पौत्र रवि शेखर द्वारा मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवालों छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक प्रसाद, कामेंद्र ¨सह, अख्तर हुसैन, पूर्व मुखिया पोखरहा पंचायत प्रवीण ¨सह, सुदर्शन ¨सह, मैदान ¨सह, पूर्व मुखिया लालसाहेब ¨सह, ऐनुलहक अंसारी, रमेश गुप्ता पूर्व प्रमुख केसठ, सुरेश यादव, बिनोद यादव, डेजी देवी, मोहन गुप्ता, मो. मुमताज अली सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी