ट्रैफिक ब्लॉक में एक माह रद रहेगी अपर इंडिया एक्स.

बक्सर। 15 जून से 26 जुलाई तक 42 दिनों तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jun 2018 04:10 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jun 2018 04:10 PM (IST)
ट्रैफिक ब्लॉक में एक माह रद रहेगी अपर इंडिया एक्स.
ट्रैफिक ब्लॉक में एक माह रद रहेगी अपर इंडिया एक्स.

बक्सर। 15 जून से 26 जुलाई तक 42 दिनों तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते 15 जून से 27 जुलाई तक वाराणसी से खुलनेवाली 13134 वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं, सियालदह से खुलनेवाली 13133 अप सियालद-वाराणसी एक्सप्रेस को 12 जून से 25 जुलाई के बीच रद्द कर दिया गया है।

बताया जाता है कि लखीसराय- झाझा के बीच स्टेशनों पर इंटरलॉ¨कग का काम शुरू हो रहा है। यह काम पूरा होने के बाद ट्रेनों का परिचालन निर्बाध गति से जारी रखने में मदद मिलेगी। हालांकि, रूट की सबसे लोकप्रिय ट्रेन के इतनी लंबी अवधि के लिए रद करने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वाराणसी से पटना से बीच इस एक्सप्रेस ट्रेन का छोटे-बड़े स्टेशनों पर ठहराव होने के कारण लोकल पैसेंजर इसमें यात्रा करने में प्राथमिकता देते हैं। अब लगन भी शुरू होने वाला है, ऐसे में इस ट्रेन की कमी अभी यात्रियों को खूब खलेगी।

chat bot
आपका साथी