Bihar Bridge Collapse: बिहार में एक और निर्माणाधीन ब्रिज भरभराकर गिरा, एक हफ्ते में तीसरा पुल हुआ धड़ाम

Motihari Bridge Collapse बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सिवान और अररिया के बाद अब मोतिहारी जिले में एक पुल भरभराकर धराशाई हो गया है। अररिया के ध्वस्त ब्रिज की तरह यह पुल भी निर्माणाधीन था। पुल का अधिकांश हिस्सा बनकर तैयार हो चुका था लेकिन रविवार को पुल धड़ाम हो गया।

By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi Publish:Sun, 23 Jun 2024 11:01 AM (IST) Updated:Sun, 23 Jun 2024 11:01 AM (IST)
Bihar Bridge Collapse: बिहार में एक और निर्माणाधीन ब्रिज भरभराकर गिरा, एक हफ्ते में तीसरा पुल हुआ धड़ाम
अररिया में निर्माणाधीन पुल गिरा। (जागरण फोटो)

जागरण टीम, मोतिहारी। Bihar Bridge Collapse : बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सिवान (Siwan Bridge Collapseऔर अररिया (Araria Bridge Collapse) के बाद अब मोतिहारी जिले में एक पुल (Motihari Bridge Collapse) भरभराकर धराशाई हो गया है। 

अररिया के ब्रिज की तरह यह पुल भी निर्माणाधीन था। पुल का अधिकांश हिस्सा बनकर तैयार हो चुका था, लेकिन रविवार को पुल धड़ाम हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, अररिया के घोड़ासन में निर्माणाधीन इस पुल का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से हो रहा था। इस पुल का निर्माण धीरेंद्र कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कर रही थी।

यह भी पढ़ें: Bihar Bridge Collapse: महज 3 साल में 9 बड़े ब्रिज हो गए धड़ाम, यहां पढ़ें 'भ्रष्टाचार' की भेंट चढ़े पुलों कहानी

अररिया में बकरा नदी पर बना पुल ध्वस्त 

अररिया के सिकटी में (Araria Bridge Collapse) बकरा नदी पर बना पुल उद्घाटन से पहले ही धवस्त हो गया। पुल का निर्माण लगभग पूरा हो गया था।

सात करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से बने इस पुल का निर्माण, पहले बने पुल की एप्रोच कट जाने के बाद कराया गया था। 

हाल ही में पुल के एप्रोच की बहाली के लिए विभाग की ओर कवायद शुरू की गई थी, लेकिन उससे पहले पुल ही ध्वस्त हो गया।

सिवान में भी ध्वस्त हुआ पुल

शनिवार को सिवान जिले के महाराजगंज में (Siwan Bridge Collapse) पटेढ़ा गांव स्थित नहर पर बना नहर पुल अचानक ध्वस्त हो गया।

पुल टूटने के कारण आसपास के दर्जनों गांव का संपर्क टूट गया। यह पुल काफी पुराना था और मिट्टी के कटाव के कारण ब्रिज ध्वस्त हो गया।

यह भी पढ़ें: Bihar Bridge Collapse: बकरा पुल ढहने के मामले में बड़ा एक्शन, ठेकेदार-इंजीनियर पर गिरी गाज; 7 दिन में आएगी रिपोर्ट

बिहार में भरभराकर गिर रहे हैं एक के बाद एक पुल, पिछले साल जून से अब तक तीन ढहे, आखिर क्‍या है वजह?

chat bot
आपका साथी