नौ दिनों तक ट्रेन परिचालन रहेगा बाधित

By Edited By: Publish:Sun, 15 Jun 2014 01:12 AM (IST) Updated:Sun, 15 Jun 2014 01:12 AM (IST)
नौ दिनों तक ट्रेन परिचालन रहेगा बाधित

संवाद सूत्र, फतेहपुर (गया) :

धनबाद रेल खंड के अन्तर्गत नेताजी सुभाप चन्द्र बोस गोमहो में ननइंटर लौंकिग के कारण 16-24 तक रेल परिचालन प्रभावित रहेगी। इसके कारण कई ट्रेनों का रूट बदल कर चलाया जायेगा। जबकि तीन जोड़ी ट्रेन को रद्ध कर दिया गया है।

यात्रियों के असुविधा को देखते हुये आसनसोल से मुगलसराय तक सवारी गाड़ी चलाने का र्निणय रेल विभाग के द्वारा किया गया है। यह सवारी गाड़ी सुबह चार बजे आसनसोल से खुलेगी। डाउन में इस गाड़ी का समय र्निधारित अभीतक नहीं हुआ है। रेल सूत्रों के अनुसार गया-धनबाद रेल खंड के गोमहो स्टेशन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम लगाने के लिए मेगा ब्लाक लिया गया है। साथ ही हावड़ा,पुरी,भुवनेश्वर की ओर जाने वाली नौ ट्रैनों को पटना एवं बरकाकाना के रूट से चलाया जायेगा। जानकारी के अनुसार गोमहो में 527 रूट एवं 120 रेल प्वाइंट हैं। रद्ध होने वाले ट्रेन धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस,आसनसोल-वाराणसी,हटिया-पटना एक्सप्रेस,धनबाद होकर चलने वाली ट्रेन 12801,12802 पुरूपोतम एक्सप्रेस,जनशताब्दी एक्सप्रेस,बरकाकाना होकर चलने वाली टाटा अमृतसर,लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के अलावे कई ट्रेनों को इस रूट से चलाया जायेगा। जबकि राची-पटना एक्सप्रेस को झाझा होकर चलाया जायेगा।

chat bot
आपका साथी