नक्सली बंद को ले हाई एलर्ट

By Edited By: Publish:Tue, 22 Jul 2014 09:37 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jul 2014 09:37 PM (IST)
नक्सली बंद को ले हाई एलर्ट

जागरण संवाददाता, गया :

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के बिहार बंद के आह्वान को देखते हुए रेल ट्रैक और राष्ट्रीय राजमार्ग-2 जीटी रोड पर केन्द्रीय अ‌र्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ, कोबरा के अलावे एसटीएफ व बिहार पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। नक्सली संगठन ने औरंगाबाद पुलिस फायरिंग के विरोध में 23 जुलाई को एक दिवसीय बिहार बंद का आह्वान किया है।

पूर्व मध्य रेल के ग्रैंड कार्ड रेल लाइन पर घटित एक छोटी सी घटना देश के कई प्रांतों में राज्य की विधि-व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगा देती है। यही हाल राष्ट्रीय राजमार्ग-2 जीटी रोड पर नक्सली घटना का होता है। इसे देखते हुए राज्य सरकार नक्सली बंद के आह्वान को काफी गंभीरता से लिया है। एसएसपी निशांत कुमार तिवारी की पहल पर गया स्थित सीआरपीएफ 159 बटालियन के कमांडेंट धीरज कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों को बंद के आह्वान को देखते हुए जिला पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निदेश दिया। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान शंभू प्रसाद व गया रेल के अपर पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने गुरपा-गझंडी से इस्माइलपुर के बीच ग्रैंड कार्ड रेल लाइन पर से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर रणनीति तय की। गया से गुजरने वाली सभी राजधानी एक्सप्रेस के आगे पायलट इंजन गुजरेगी। वहीं सामरिक महत्व के कई 'प्वाइंट' पर सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ, आरपीएफ व जिला पुलिस के जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी