हटिया-पटना ट्रेन आ रही थी तब भी बंद फाटक से निकल रहा था बाइक सवार, गया में हो गया यह हादसा

गया की बागेश्‍वरी रेल गुमटी के पास एक बार फिर हादसा हो गया। बंद फाटक से निकलते समय हटिया-पटना एक्‍सप्रेस ट्रेन आ गई। इसमें बाइक फंस गई। उसमें आग लग गई। हालांकि बाइक चालक वहां से फरार हो गया।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 11:17 AM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 11:17 AM (IST)
हटिया-पटना ट्रेन आ रही थी तब भी बंद फाटक से निकल रहा था बाइक सवार, गया में हो गया यह हादसा
गया में ट्रेन की चपेट में आई बाइक। सांकेतिक तस्‍वीर

गया,  जागरण संवाददाता। गया जंक्शन के पास बागेश्वरी रेल गुमटी पर शुक्रवार की दोपहर फाटक बंद रहने के बाद भी बाइक सवार गुमटी पार करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक  08626 हटिया-पटना एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई। वह तो संयोग था कि ऐन वक्‍त पर वह कूदकर भाग निकला। इस घटना में मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मोटरसाइकिल में आग लग गई। तत्काल आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान एक बड़ा रेल हादसा टल गया। क्षतिग्रस्त माेटरसाइकिल को आरपीएफ ने जब्त किया।

हटिया-पटना एक्‍सप्रेस ट्रेन में फंसी बाइक 

आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि हटिया-पटना एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराने के लिए लेवल क्रासिंग गेट संख्या 71 गया के गेटमैन श्रीमान मुंडा ने बैरियर लगा दिया। लेकिन एक युवक बंद गेट के किनारे बने रास्ते से बाइक लेकर रेलवे लाइन पर आ गया। तभी अचानक ट्रेन के आने से उसके मोटरसाइकिल में धक्का लगा और उसकी मोटरसाइकिल इंजन से तीसरे कोच संख्या 058409 में फंस गई। वह घिसटती हुई आगे बढ़ी। तभी अगल-बगल के लोगोंं ने शोर मचाया। तब चालक ने ट्रेन रोक दी। इस घटना के कारण मोटरसाइकिल में जो कोच में फंसी थी आग लग गई। रेल ड्राइवर ने अग्निशामक यंत्र से उस आग को बुझाया।

हादसे के बाद बागेश्वरी गुमटी के पास रेलवे लाइन पर किलोमीटर संख्या 468/38 पर खड़ी थी। ट्रेन 12:35 बजे से 12:50 बजे तक खड़ी रही। पुनः खुलकर गया स्टेशन के लिए प्रस्थान कर गई। मोटरसाइकिल चालक मौके से फरार हो गया। इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया में कांड संख्या 670/21 रेलवे अधिनियम के तहत फरार मोटरसाइकिल मालिक व चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। बता दे कि बागेश्वरी गुमटी पर गुरुवार को भी एक व्यक्ति का मौत रेलवे फाटक बंद रहने पर रेल ट्रैक पास करने के क्रम में मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आ गया।

chat bot
आपका साथी