गया के रास्‍ते पटना व आनंद विहार के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन, होली के बाद लौटने वालों को भी सहूलियत

एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल ट्रेन का 30 मार्च से 08 अप्रैल तक परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन पटना से आनंद विहार तक गया के रास्‍ते जाएगी। होली के बाद लौटने वालों के लिए भी यह ट्रेन काफी सुविधाजनक होगी।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sat, 27 Mar 2021 06:55 AM (IST) Updated:Sat, 27 Mar 2021 06:55 AM (IST)
गया के रास्‍ते पटना व आनंद विहार के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन, होली के बाद लौटने वालों को भी सहूलियत
पटना से दिल्‍ली के बीच चलेगी परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन। प्रतीकात्‍मक फोटो

गया, जागरण संवाददाता। पूर्व मध्य रेल (ECR) की ओर से रेल भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) की ओर से संचालित एनटीपीसी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यथिर्यों की सुविधा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन (Examination Special Train) का परिचालन किया जाएगा। गया जंक्शन के रास्‍ते गाड़ी संख्या 03297/03298 पटना-आनंद विहार टर्मिनल-पटना एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल का परिचालन 30 मार्च से 08 अप्रैल तक प्रतिदिन किया जाएगा। 03297 पटना-आनंद विहार टर्मिनल एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल 30 मार्च से 07 अप्रैल तक जबकि 03298 आनंद विहार टर्मिनल-पटना एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल 31 मार्च से 08 अप्रैल तक प्रतिदिन चलेगी। एनटीपीसी अभ्यर्थियों के साथ-साथ होली पर्व के बाद वापसी यात्रा के लिए भी यह परीक्षा स्पेशल अतिरिक्त सुविधा प्रदान करेगा ।

रात 11.30 बजे पहुंचेगी गया जंक्‍शन

बता दे कि गाड़ी संख्या 03297 पटना-आनंद विहार टर्मिनल एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल 30 मार्च से 07 अप्रैल तक प्रतिदिन पटना से 21 बजे खुलेगी तथा यहां से यह गाड़ी 21:30 बजे तारेगना, 21:50 बजे जहानाबाद, 23:30 बजे गया, 00.30 अनुग्रह नारायण रोड, 00.50 बजे डेहरी ऑन सोन, 01.10 बजे सासाराम, 01.42 बजे भभुआ रोड, 03.20 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 06.30 बजे प्रयागराज, 09.30 बजे कानपुर रुकते हुए 18 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी ।

लौटते हुए साढ़े तीन बजे दिन में आएगी गया

ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 03298 आनंद विहार टर्मिनल-पटना एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल 31मार्च से 08 अप्रैल तक प्रतिदिन आनंद विहार टर्मिनल से 21:30 बजे खुलकर 05 बजे कानपुर, 07.40 बजे प्रयागराज, 10.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 11.45 बजे भभुआ रोड,  12.18 बजे सासाराम, 12.35 बजे डेहरी ऑन सोन, 12.51 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 14.30 बजे गया, 15.20 बजे जहानाबाद, 15.40 बजे तारेगना तथा 17 बजे पटना पहुंचेगी । इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के 02 तथा साधारण श्रेणी के 20 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे । इस ट्रेन के परिचालन की खबर से लोगों में खुशी है।

chat bot
आपका साथी